इशिका ठाकुर, Tarawadi / Karnal News: इन्द्री के एसडीएम एवं तरावडी नगरपालिका चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी डॉ. आंनद कुमार शर्मा आईएएस ने बताया कि 19 जून 2022 को तरावडी में नगरपालिका के अध्यक्ष एवं पार्षदों के लिए चुनाव होने निश्चित हुए हैं।
ये भी पढ़ें : पंजाब में अपराधियों के हौंसले बुलंद, सरकार या पुलिस का कोई खौफ नहीं
रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सख्त कार्यवाही
उन्होंने बताया कि नगरपालिका चुनावों को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी राजनैतिक दल एवं नगरपालिका चुनाव में खड़े किसी भी उम्मीदवार या उसके समर्थकों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और यदि किसी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी डॉ. आंनद कुमार शर्मा ने बताया कि तरावडी में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए बैनर्स वैगरा लगाए गए जिन्हें, रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए इन बैनर्स एवं पोस्टरों को मौके से हटवा दिए गए हैं और, बैनर्स एवं पोस्टर लगाने वालो के खिलाफ रिटर्निग अधिकारी द्वारा सख्त कार्यवाही की गई।
शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से सम्पन होने तक जारी रहेगी। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों को हिदायत दी गई कि वे आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करें।रिटर्निंग अधिकारी ने राजनैतिक दलों एवं उम्मीदारों से अपील की कि तरावडी में अध्यक्ष व नगर पार्षदों के चुनाव के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें और चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें।
ये भी पढ़ें : सीएचसी बंगा में ब्लड डोनर्स सोसायटी की ओर से लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
ये भी पढ़ें : हादसा -यमुनानगर के औरंगाबाद के पास बस और ट्रक की टक्कर में 5 लोग घायल
ये भी पढ़ें : अमित मिश्रा बने विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष