Illegal Parking को लेकर ज्यादा से ज्यादा चालान किए जाएं : विवेक चौधरी

0
154
Illegal Parking
Illegal Parking
Aaj Samaj (आज समाज),Illegal Parking, पानीपत: जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने सोमवार को लघु सचिवालय में ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर हुई बैठक में अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस विभाग, जीएम रोडवेज, आरटीए स्टाफ को कहा कि अवैध पार्किंग को लेकर ज्यादा से ज्यादा चालान किए जाएं, ताकि यातायात सुचारू हों और जाम में सुधार हो। उन्होंने कहा कि पार्किंग ठेकेदार की ओर से पार्किंग ब्लॉक्स में नशेड़ी लोगों के आवागमन और कूड़ा डालने की शिकायत प्राप्त हुई है। इसको लेकर पुलिस विभाग इन पर नकेल डाले और एलएनटी की ओर से पार्किंग ब्लॉक्स में कूड़ा ना डाला जाए और जो कूड़ा अभी पड़ा है उसे मंगलवार को उठवाया जाए। विवेक चौधरी ने कहा कि जो भी वाहन अवैध पार्किंग करेंगे उन्हें उस स्थल से उठाया जाएगा और नियमानुसार उनकी चालानिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि यातायात  को सुचारू करना और अवैध पार्किंग पर रोक लगाना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे अपनी गाडिय़ों को पुल के नीचे वैध पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें। इस मौके पर सीटीएम राजेश सोनी, डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी, जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, सहायक आरटीए शम्मी शर्मा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।