Aaj Samaj (आज समाज),Illegal Occupation Will Be Removed,पानीपत : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सभी औधोगिक क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे हटाए जाएंगे, यही नहीं इसके लिए एचएसवीपी और नगर निगम संयुक्त रूप से युद्ध स्तर पर अभियान चलाएंगे और जिला प्रशासन को रिपोर्ट करेंगे। यह निर्देश उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने मंगलवार को लघु सचिवालय में जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक और विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि उद्योग संस्थान प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। सरकार ने इनको मूलभूत सुविधाएं देने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई हैं। इसलिए इनसे जुड़े सभी विभागों को विभिन्न औधोगिक संगठनों की समस्याओं का तत्परता से हल निकालना चाहिए।
समस्याओं के निवारण के लिए जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी का गठन
उन्होंने कहा कि सरकार ने औद्योगिक संस्थानों की समस्याओं के निवारण के लिए जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी का गठन किया है, इसमें यदि कोई भी विभाग यदि समयबद्ध तरीके से उस विभाग की समस्या का हल नहीं निकालता तो कमेटी को ये अधिकार दिया गया है कि उसके मुद्दों को बैठक में रख हल कर दिया जाए। उसे अस्थायी तौर पर किसी भी तरह का अनापत्ति प्रमाण पत्र या अन्य कोई दस्तावेज संबंधी समस्या नहीं आने दी जाएगी। जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक ने कहा कि औधोगिक संस्थानों की समस्याओं के निदान के लिए जिला स्तरीय कष्ट निवारण समिति भी बनाई गई है। बैठक में एसडीएम समालखा अमित कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, डीडीपीओ सुमित कुमार, श्रम आयुक्त एस.एन. शर्मा और अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma ने हेलीपोर्ट के निर्माण का मामला सदन में उठाया
यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर