सुरेन्द्र दुआ,नूंह:
Illegal occupation of Govt land: जिला की सडक़ों, सर्विसलेन, सार्वजनिक जगहों व हरित पटटी आदि पर दिनों दिन अवैध कब्जे हो रहे हैं और जागरूक लोगों द्वारा आवाज बुलंद करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।(Illegal occupation of Govt land) हैरानी की बात यह देखने को मिल रही है कि जन सेवक समाज नामक गैर सरकारी स्वंयसेवी संस्था ने समस्या समाधान के लिए बकायदा कई बार ज्ञापन भी सौंप चुके हैं लेकिन कोरे आश्वासनों के सिवाये कुछ नहीं मिला है।
जागरूक लोगों द्वारा आवाज बुलंद करने के बावजूद समस्या जस की तस Illegal occupation of Govt land
यहां, यह बता दें कि, जिला के नूंह, तावडू, पुन्हाना,नगीना, फिरोजपुर झिरका, पिनगवा विकास खण्डों के सडक़ों, सर्विसलेन, सार्वजनिक जगहों व हरित पटटी आदि पर दिनों दिन अवैध कब्जे हो रहे हैं लोगों ने यहां छप्पर डालकर ढाबा, चाय होटल, टायर पैंचर की दुकान आदि बनाई हुई है जबकि जागरूक लोगों द्वारा आवाज बुलंद करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।(Illegal occupation of Govt land) उन्होंने जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की अपील की है। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से उनके कार्यालय से सम्पर्क करने पर बताया गया कि अभी साहब पहुंचे नहीं है और आने पर इतला दे दी जायेगी।
Also Read: शहीद पिता से बेटी बोली जयहिंद पापा, बेटे ने किया सैल्यूट
Also Read : टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस साल बने जो इंडियन्स की पंसद