• भारी विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस का लाठीचार्ज
  • 6 पुलिस कर्मी और 6 प्रदर्शनकारी घायल
  • संजौली में दोतरफा हुआ प्रदर्शन
  • महिलाओं की रही अच्छी-खासी उपस्थिति

Illegal Mosque Case : लोकिन्दर बेक्टा, शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण मामले ने उग्र रूप ले लिया है। बुधवार को हिंदू संगठनों ने भारी पुलिस बंदोबस्त के बावजूद संजौली में दोतरफा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों को थामने में विफल रही जिसके चलते पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया फिर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने को वाटर कैनन का भी सहारा लिया।

प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई इस झड़प में 6 पुलिसकर्मियों सहित 6 प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए, जबकि पुलिस ने हिंदू संगठनों के कुछ नेताओं को हिरासत में भी किया है। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। संजौली अवैध मस्जिद निर्माण मामले में बुधवार को उस समय स्थिति पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो गई, जब इस मस्जिद का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने संजौली की सीमा से बाहर रोकना का प्रयास किया।

इस पर पहले ढली सुरंग पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई और प्रदर्शनकारी पुलिस के बैरिकेड्स तोड़कर मस्जिद के समीप पहुंच गए। ऐसी ही स्थिति संजौली चौक पर भी बनी। यहां भी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के बेरिकेड्स तोड़ डाले और भीड़ ने मस्जिद की ओर बढ़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस इन्हें वहीं पर बलपूर्वक रोक लिया।

इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी कुछ सहित प्रदर्शनकारी घायल हो गए। संजौली में स्थिति उस समय और भी तनावपूर्ण हो गई, जब प्रदर्शनकारी मस्जिद से महज 100 मीटर की दूरी पर पहुंच गए। इन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा और जब प्रदर्शनकारी पीछे नहीं हटे तो पुलिस को लाठीचार्ज और वाटर कैनन का सहारा लेना पड़ा। इस संघर्ष में 6 पुलिस कर्मचारी और इतने ही प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं। SP शिमला संजीव गांधी ने इसकी पुष्टि की है।

उधर, हिंदू संगठनों ने दावा किया है कि उनके एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए हैं। हिंदू संगठनों के आज प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे संजौली कस्बे में धारा 163 लागू की थी। इसके बावजूद स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस धारा का उल्लंघन किया और हजारों की संख्या में विरोध के लिए पहुंचे। स्थिति को बिगड़ते देख प्रदेश पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लेकर पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Illegal Mosque Case : शिमला के संजौली में हिंदू संगठनों का उग्र प्रदर्शन

शिमला के SP और DC पूरे प्रशासनिक अमले सहित दिनभर मौके पर डटे रहे। इस दौरान जिला प्रशासन ने खासकर कांग्रेस और भाजपा के स्थानीय नेताओं को आज विरोध प्रदर्शन में न आने और घरों में ही बने रहने की भी अपील की थी। यही नहीं, इन दोनों ने भी अपने-अपने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस विरोध प्रदर्शन में शामिल न होने और बयानबाजी न करने को भी कहा था। इस विरोध प्रदर्शन में स्थानीय महिलाओं ने भारी संख्या में शामिल होकर अपने गुस्से का इजहार किया।

विरोध प्रदर्शन के चलते ठहरा रहा जनजीवन Illegal Mosque Case

संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान यहां दिनभर जनजीवन ठहरा रहा और स्थानीय लोगों खासकर स्कूल और कालेज जाने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

स्थानीय प्रशासन ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए आज इस कस्बे में सभी स्कूलों और अन्य संस्थानों को खुला रखने के आदेश दिए थे ताकि लोगों में दहशत न फैले लेकिन प्रशासन के इस बेतुके फैसले के कारण स्कूल व कालेज पहुंचे विद्यार्थी जहां इन संस्थानों में ही दिनभर कैद होकर रह गए, वहीं अभिभावकों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी क्योंकि संजौली कस्बे के लिए जिला प्रशासन ने दिनभर परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से बंद रखी। ऐसे में स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों को पैदल ही अपने गंतव्य और घर तक पहुंचना पड़ा।

शिमला का माल रोड भी रहा बंद Illegal Mosque Case

विरोध प्रदर्शन के कारण स्थानीय लोगों का गुस्सा न भड़के, इसके चलते संजौली में दिनभर बिजली और ठप रही ताकि लोग घरों में बैठकर टीवी अथवा अन्य साधनों से विरोध प्रदर्शन की जानकारी न ले सके। यही नहीं, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय व्यवसायियों नें दिनभर अपना कारोबार पूरी तरह बंद रखा।

उधर, संजौली में हिंदू संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए माल रोड एसोसिएशन ने उनके समर्थन में एक घंटे के लिए अपनी दुकानों को बंद रखा। माल रोड एसोसिएशन ने शाम 4 बजे से 5 तक अपनी दुकानों के शटर को बंद कर दिया।

Illegal Mosque Case : शिमला के संजौली में हिंदू संगठनों का उग्र प्रदर्शन

एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि वे हिन्दू संगठनों के प्रदर्शन का समर्थन करते हैं और इसलिए एक घंटे के लिए अपनी दुकानों को बंद रखी।

आज बंद रहेगा शिमला Illegal Mosque Case

शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने संजौली मस्जिद विवाद और हिंदू प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को शिमला में व्यापार बंद रखने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह बंद सुबह से दोपहर 1 बजे तक होगा। इस दौरान शहर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज संजौली में प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज और बर्बरता निंदनीय है। Illegal Mosque Case

यह भी पढ़ें : Himachal News : महिलाओं ने सीखा वस्त्र व कुशन बनाना