• एनजीटी के आदेशों की पूर्ण रूप से पालन हो : डीसी मोनिका गुप्ता
  • जिला में पर्यावरण संरक्षण की कार्य योजना तैयार करने के लिए एडीसी दीपक बाबूलाल करवा नोडल आफिसर,

Aaj Samaj (आज समाज) , Task Force Meeting,नीरज कौशिक, नारनौल :
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिला में एनजीटी के आदेशों की पूर्ण रूप से पालन हो। डीसी आज लघु सचिवालय में अवैध खनन रोकने के लिए बनाई गई जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रही थी।

उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए सभी विभागों के अधिकारी तालमेल के साथ कार्य करें। अगर कहीं भी अवैध खनन की सूचना मिले तो तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए। अवैध खनन में संलिप्त किसी भी नागरिक को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सूचना के लिए संबंधित सरपंचों का सहयोग लिया जाए। पंचायती जमीन पर किसी भी अवैध गतिविधि को रोकना सरपंचों की जिम्मेदारी होती है।

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला महेंद्रगढ़ में पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए। इसमें जल संरक्षण तथा ग्रीन एरिया बढ़ाने आदि पर कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह कार्य योजना तैयार करने के लिए एडीसी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है।

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, एसडीएम नारनौल डॉ. जितेंद्र कुमार, एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज, सेक्रेटरी आरटीए मनोज कुमार, डीएसपी महेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र आर्य, आरओ पॉल्यूशन के के यादव, जिला खनन अधिकारी भूपेंद्र सिंह तथा डीडीपीओ एचपी बंसल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : International Commerce Olympiad में आरपीएस के विद्यार्थियों की शानदार सफलता

यह भी पढ़ें : Jannayak Janata Party: राव बहादुर सिंह को जजपा उम्मीदवार घोषित करने पर जिला कार्यालय में बांटी मिठाई