प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
सीएम फ्लाइंग की टीम वीरवार की रात्रि बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन घाटो पर रेड की। इस दौरान टीम ने रात्रि के समय यमुनानदी में खनन घाट बी-13 के क्षेत्र में कार्य कर रही 6 पोकलेन मशीनों व 6 ट्रकों को पकड़ा। टीम ने सभी वाहनों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सुबह करीब 3 बजे तक चली मुख्यमंत्री उडन दस्ते की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हडकंप मचा रहा। टीम में सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, हनिश मलिक, जयकुमार, जितेंद्र व हितेंद्र कुमार शामिल रहे। जबकि माइनिंग विभाग, सीआईडी कर्मचारी व लोकल पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
74 लाख रूपए का जुर्माना लगाया
इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि नियमानुसार सूर्यास्त के बाद सुबह सूर्य उदय से पहले यमुनानदी के अंदर खनन नहीं किया जा सकता। इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्हें सूचना मिल रही थी कि इस नियम का यमुनानदी के घाटों पर उल्लंघन हो रहा है। जिस पर उन्होंने टीम के साथ रात्रि करीब 9 बजे यमुनानदी के बी-13 घाट पर रेड की तो नदी के अंदर 14 पोकलेन मशीनें खड़ी थी। जिनमें से 6 पोकलेन मशीनें रेत खनन का कार्य कर रही थी। उनके साथ 6 ट्रक भी खनन कार्य में लगे हुए थे। खनन करती पोकलेन मशीनों व ट्रकों को उन्होंने कब्जे में लिया और सूचना सूचना माइनिंग विभाग के अधिकारियों व लोकल पुलिस को दी। पकड़ी गई पोकलेन मशीनों व ट्रकों को नदी से बाहर निकाल सीज कर दिया गया। इन पर करीब 74 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी खनन एजेंसियां नियमों के अनुसार ही खनन का कार्य करें। नियमों के विपरीत खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। जो भी खनन एजेंसी नियम तोड़ेगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाईजाएगी।
गलत तरीके से हुई कार्रवाई- रिंकू बग्गा
खनन एजेंसी के पार्टनर रिंकू बग्गा ने कहा कि जिस समय टीम ने यह कार्रवाई की उस समय मशीनें खड़ी हुई थी। वह शाम 7 बजे के बाद खनन का कार्य बंद कर देते है। टीम के पास ऐसे कोई साक्ष्य भी नहीं है जिससे यह प्रमाणित हो सके कि मशीने उस समय चल रही थी। साजिश के तहत यह कार्रवाई हुई है जिसको लेकर वह विभाग के पास अपील करेगें और इसके साक्ष्य भी देगें। अगर वहां से भी कोई समाधान नहीं हुआ तो इसको लेकर वह न्यायालय में जाएगें।
ये भी पढ़ें : वृंदावन-मथुरा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजा सिंह झींंजर राज्य स्तर पर सम्मानित