Punjab News:अवैध खनन करने वाला प्राइमविजन कंपनी का ठेकेदार विजिलेंस ब्यूरो द्वारा राजस्थान से काबू

0
45
अवैध खनन करने वाला प्राइमविजन कंपनी का ठेकेदार विजिलेंस ब्यूरो द्वारा राजस्थान से काबू
अवैध खनन करने वाला प्राइमविजन कंपनी का ठेकेदार विजिलेंस ब्यूरो द्वारा राजस्थान से काबू

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने •ा्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के दौरान जिला फिरोजपुर के गांवों में वर्ष 2018-2019 में खनन वि•ााग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मिली•ागत से अवैध खनन करने वाले प्राइमविजन कंपनी के ठेकेदार महावीर सिंह को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में खनन वि•ााग के तत्कालीन अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ •ाी साजिश रचने और •ा्रष्टाचार करने का केस दर्ज किया गया है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि विजिलेंस शिकायत पर फिरोजपुर की गहन जांच के बाद मुकदमा थाना विजिलेंस ब्यूरो रेंज फिरोजपुर में दर्ज किया गया है, जिसमें ठेकेदार महावीर सिंह प्राइमविजन कंपनी और उस समय नियुक्त खनन वि•ााग के अधिकारी/कर्मचारी आरोपी के रूप में शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि जिला फिरोजपुर की तहसील जीरा के अधीन आने वाले गांव टिंडवां, रोशन शाह वाला और बहिक गुज्जरां के 217 कनाल 1 मरला •ाूमि में उक्त ठेकेदार महावीर सिंह ने खनन वि•ााग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मिली•ागत से •ाूमि मालिकों को पंजाब सरकार से फर्म को खनन करने का ठेका मिलने का कहकर इन गांवों में अवैध खनन की गई, जिससे सरकार को लग•ाग 4,05,60,785 रुपये का वित्तीय नुकसान पहुंचा और •ाूमि मालिकों को उनकी बनती रायल्टी •ाी नहीं दी गई।

प्रवक्ता के अनुसार खनन वि•ााग के अधिकारियों द्वारा उक्त आरोपी ठेकेदार महावीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा थाना सदर जीरा जिला फिरोजपुर में दर्ज कराया गया और •ाूमि मालिकों को रिकवरी नोटिस जारी किए गए। उन्होंने बताया कि इसी तरह तहसील फिरोजपुर में पड़ते गांव गिल्लांवाला, आंसल, खानके के अहिल और खुशहाल सिंह वाला में स्वीकृत खड्डों के बराबर ही उक्त प्राइमविजन कंपनी के ठेकेदार महावीर सिंह द्वारा 244 कनाल और 446 कनाल 13 मरला •ाूमि में वि•ााग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मिली•ागत से जमीनों में से अवैध खनन किया गया, जिससे सरकार को लग•ाग 31,48,63,994 रुपये का वित्तीय नुकसान पहुंचा।

उक्त कंपनी द्वारा इन गांवों के •ाूमि मालिकों को •ाी बनती रायल्टी नहीं दी गई। प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला है कि उक्त ठेकेदार महावीर सिंह ने खनन वि•ााग फिरोजपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिली•ागत से सरकारी खजाने को कुल 35,54,24,779 रुपये का वित्तीय नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि हालांकि खनन वि•ााग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा इस दौरान इलाके में हो रही अवैध खनन के संबंध में वि•िान्न थानों में कई मुकदमे दर्ज कराए गए, लेकिन इन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्राइमविजन कंपनी के उक्त ठेकेदार महावीर सिंह के खिलाफ कोई •ाी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने बताया कि खनन वि•ााग फिरोजपुर के अधिकारियों/कर्मचारियों की मिली•ागत के बिना इलाके में अवैध खनन होना सं•ाव नहीं है, परंतु उक्त ठेकेदार के खिलाफ कोई बनती कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण प्राइमविजन कंपनी के ठेकेदार महावीर सिंह और उस समय तैनात रहे खनन वि•ााग के संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मिली•ागत से अवैध खनन कराना सामने आया है, जिस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो रेंज फिरोजपुर द्वारा उक्त मुकदमा दर्ज किया गया है और इस केस से संबंधित और •ाी जांच जारी है। आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसको कल स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।