Illegal Mining : जिले में अवैध खनन के कारोबार से जुड़े लोगों पर नकेल

0
348
Illegal Mining
बैठक को सम्बोधित करते उपायुक्त
Aaj Samaj (आज समाज),Illegal Mining,पानीपत : उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मंगलवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में अवैध खनन के कारोबार से जुड़े लोगों पर नकेल डालने शुरू करें और किसी भी सूरत में अवैध खनन ना होने दें। उन्होंने कहा कि मिट्टी उठान सम्बंधी कोई भी अनुमति जारी करने से पहले संबंधित एसडीएम से एनओसी लेना सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि जिले में अवैध खन्न को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किए जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध खन्न करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में ओवरलोड वाहनों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाए और आवश्यकता पडऩे पर एफआईआर भी दर्ज करवाई जाए।

समय-समय पर मौका मुआयना भी किया जाए

उपायुक्त ने कहा कि हमें सभी को मिलकर अवैध खन्न की गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। उन्होंने कहा कि जिन-जिन लोगों को खेतों से मिट्टी उठाने सम्बंधी अनुमति दी गई है, उनका समय-समय पर मौका मुआयना भी किया जाए, ताकि यह जांच की जाए कि जितनी मिट्टी उठाने की अनुमति दी गई है कहीं सम्बंधित लोग ज्यादा मिट्टी तो नहीं उठा रहे। बैठक में जिला खनन अधिकारी ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा 17 वाहनों को सीज किया गया है और तीन वाहनों से जुर्माने के तौर पर 10 लाख 53 हजार 350 रुपये की रिकवरी भी की गई है वही साथ एफआईआर भी करवाई गई है। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, एनफोर्समेंट के डीएसपी नरेश अहलावत, डीएसपी मुख्यालय धर्मबीर खर्ब, सहायक सचिव आरटीए शम्मी शर्मा, ईटीओ योगेश भारद्वाज इत्यादि भी उपस्थित रहे।