Aaj Samaj (आज समाज), Illegal Liquor Sellers, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
कनीना सिटी थाना की पुलिस टीम ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए उन्हानी बस स्टैंड से आज चैकिंग के दौरान देसी शराब के 200 पव्वे बरामद किए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला पुलिस को महेंद्रगढ़ जिले में अवैध नशे का कारोबार करने वालों कर सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिले में अवैध नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
बस स्टैंड से चैकिंग के दौरान की अवैध शराब बरामद
जिसके तहत सिटी थाना कनीना की पुलिस टीम ने एसआई गोविन्द के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर उन्हानी बस स्टैंड से चैकिंग के दौरान अवैध शराब बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली कि संदीप उर्फ मोटा वासी उन्हानी अवैध शराब बेचने का धंधा करता है और अपनी मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर कनीना से उन्हानी की तरफ जाएगा। अगर तुरंत नाकाबंदी की जाए तो आरोपित को अवैध शराब सहित पकड़ा जा सकता है।
आरोपित के खिलाफ सिटी थाना कनीना में मामला दर्ज
इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से उन्हानी बस स्टैंड पर नाकाबंदी कर चैकिंग शुरू कर दी, तभी कनीना की तरफ से बाईक पर एक शख्स आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रुकने का इशारा करने पर अवैध शराब से भरे बोरे को वहां फेंककर टेढ़ी-मेढ़ी गलियों का फायदा उठाकर भाग गया। अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को पकड़ लिया। शख्स द्वारा गिराए गए बोरे को चेक करने पर देसी शराब के 200 पव्वे बरामद हुए। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर लिया और आरोपित के खिलाफ सिटी थाना कनीना में मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : SDM Harshit Kumar : एसडीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं
यह भी पढ़ें : Yoga Teachers Association Haryana : पवन कौशिक बने योग शिक्षक संघ हरियाणा के प्रदेश महासचिव
Connect With Us: Twitter Facebook