नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशों में काम कर रही सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने 10/11 जुलाई की रात को शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन महेंद्रगढ़ के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गाड़ी से 158 पेटी अवैध शराब की बरामद कर कब्जे में ले ली। एसपी के दिशा-निर्देशों में जिला पुलिस द्वारा जिले में अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सीआईए महेंद्रगढ़ टीम प्रभारी एसआई गोविंद ने बताया कि उनकी टीम गुप्त सूचना मिली थी कि शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र से गाड़ी में अवैध शराब भरकर अटेली के रास्ते से राजस्थान जाएगी।
आरोपित को न्यायालय में किया पेश
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम गश्त के दौरान रेलवे रोड महेंद्रगढ़ पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि सुनील वासी बधवाना थाना झोझू कलां चरखी दादरी पिकअप गाड़ी में महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के पास के ठेका से शराब भरकर अटेली के रास्ते से राजस्थान ले जाएगा। अगर तुरंत रैड की जाए तो अवैध शराब सहित काबू किया जा सकता है। इस पर टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए बतलाए हुए स्थान पर रैड की गई तो वहां पर गाड़ी लोड हो रहा थी, जो पुलिस को देखकर चालक गाड़ी भगाने की कोशिश करने लगा। टीम द्वारा गाड़ी चालक को काबू कर उससे पूछताछ की गई, पूछताछ में चालक ने अपना नाम सुनील उपरोक्त बतलाया। गाड़ी की तलाशी लेने पर काफी मात्रा में देशी, अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना शहर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज कर अवैध शराब को जब्त कर लिया। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत