- शराब पीकर हुडदंग करने के मामले में तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
Aaj Samaj (आज समाज), Illegal liquor business, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
कनीना क्षेत्र में स्पेशल स्टाफ कनीना की टीम ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसते हुए कल एक आरोपित के पास से करीब 15 पेटी अवैध शराब बरामद की हैं। पुलिस टीम ने कनीना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर आरोपित से अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने अवैध शराब सहित आरोपित महेश वासी हुड़ियां कलां अलवर को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल स्टाफ कनीना की टीम गश्त के दौरान भोजावास गोमला रोड़ पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि राजस्थान नंबर की गाड़ी में भोजावास शराब ठेके से शराब भरकर राजस्थान लेकर जाएंगे। इस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत प्रभाव से नाकाबंदी कर चैकिंग शुरू कर दी, कुछ समय बाद भोजावास की तरफ से एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जिसे रुकवाकर चैक किया 15 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम महेश वासी हुड़ियां कलां अलवर बतलाया। आरोपित के खिलाफ थाना सदर कनीना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और अवैध शराब को जब्त कर लिया।
थाना सदर कनीना की टीम ने शराब पीकर हुडदंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों संदीप वासी मोड़ी, सचिन वासी मंदोला और दीपक वासी भैरू का बास को गिरफ्तार किया है। थाना सदर कनीना की पुलिस टीम को सूचना मिली कि गोमला रोड़ पर झगड़ा हो रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची, जहां पर शराब पीकर हंगामा करने वालों को पब्लिक ने पकड़ा हुआ था। पूछताछ में पता लगा कि इनके दो साथी ओर थे व पुरानी रंजिश के कारण बहस को लेकर विवाद हुआ। विवाद होने पर आरोपितों ने सड़क पर शराब पीकर हंगामा किया। शराब पीकर हंगामा करने पर आरोपितों के खिलाफ थाना सदर कनीना में मामला दर्ज किया गया और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : Devuthani Ekadashi : श्री विष्णु भगवान मन्दिर में महिलाओं ने तुलसी की पूजा कर मनाई देवउठनी एकादशी