कहा, अमेरिका से आने वाले विमान अमृतसर में उतारना गलत
Punjab Breaking News (आज समाज), अमृतसर : अमेरिका द्वारा अवैध रूप से रह रहे भारतीयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें भारत वापस भेजा जा रहा है। अमेरिका का आर्मी विमान पिछले दिनों भारतीयों को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा था। आज एक और विमान अमेरिका से अवैध भारतीयों को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर उतर रहा है। मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत सरकार डिपोर्ट किए गए इन भारतीयों की सम्मानजनक वापसी को सुनिश्चित नहीं कर सकी। मान ने कहा कि हमारे देश में गैर कानूनी इमीग्रेशन बहुत बड़ी समस्या है। यही कारण है कि यह बच्चे पिछले सात दशकों से देश में प्रचलित इस प्रणाली के शिकार हो रहे हैं। मान ने कहा कि आज यह एक राष्टÑीय समस्या के रूप में बहुत विस्तार ले चुका है।
पंजाब में हवाई जहाज उतारने की आलोचना की
पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने ये विमान अमृतसर उतारने पर केंद्र सरकार की सख्त आलोचना की है। मान ने इस कदम को पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की केंद्र सरकार की गहरी साजिश बताया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को भारत के लिए सबसे ज्यादा अनाज पैदा करने वाला और देश की खड़गभुजा के रूप में जाना जाता है, लेकिन भाजपा की अगुआई वाली सरकार ने सूबे को बदनाम करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।
उन्होंने कहा कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर आने वाले विमान को अमृतसर में उतारना भारत सरकार की विश्व स्तर पर पंजाब की छवि को खराब करने की एक सोची समझी साजिश है। भगवंत सिंह मान ने विदेश मंत्रालय द्वारा अमृतसर को यह विमान उतारने के लिए चुनने पर सवाल उठाया जब देश में सैकड़ों अन्य हवाई अड्डे हैं।
पंजाब की छवि को कर रहे खराब
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की छवि को खराब करने के लिए डिपोर्ट किए गए लोगों को लेकर जाने वाले विमान को बिना किसी तर्क के यहां उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर जाने वाले विमान को हिंडन हवाई अड्डे पर उतारा जा सकता है और राफेल जेट को अंबाला में उतारा जा सकता है, तो इस विमान को देश के किसी अन्य हिस्से में क्यों नहीं उतारा जा सकता। भगवंत सिंह मान ने कहा कि गैर-कानूनी इमीग्रेशन सिर्फ पंजाब की ही समस्या नहीं है, बल्कि यह एक राष्ट्रीय समस्या है और इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पंजाब ही इससे बुरी तरह प्रभावित है, इसलिए सिर्फ पंजाबियों को ही अमेरिका से डिपोर्ट किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : भ्रष्टाचार पर रोक के लिए रणनीति बनाएगी पंजाब सरकार
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : 150 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार