Aaj Samaj (आज समाज), Illegal firecrackers Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
अवैध पटाखों की सूचना के चलते सतनाली में गत शाम पुलिस ने एक मकान पर रेड की। वहां पर अवैध रूप से विभिन्न प्रकार के पटाखे रखे हुए थे। पुलिस ने पटाखों सहित आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में सतनाली थाना में मामला दर्ज किया है।
सतनाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सतनाली में एक व्यक्ति अपने घर में काफी मात्रा में पटाखे, बम, फुलझड़ियां, अनार व रॉकेट आदि पटाखे गत्ते की पेटियों में डालकर दिवाली के त्योहार पर बेचने के लिए रखे हुए है। अगर तुरंत रेड की जाए तो आरोपी पटाखों सहित काबू आ सकता है। पुलिस ने तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके मुखबिर के बताए हुए मकान पर रेड की तो वहां मकान के सामने एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया।
उस व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम महेंद्र निवासी सतनाली बताया। पुलिस ने महेंद्र को काबू कर उसके मकान में एक कमरे में रखे गत्ता पेटियों को चेक किया तो सभी गत्ता पेटियों में भिन्न-भिन्न प्रकार के पटाखे, जिसमें फुलझड़ियां, रॉकेट, अनार बम, फिरकी, छोटे बम, बिजली बम तथा अन्य प्रकार की आतिशबाजी बरामद हुई। जब महेंद्र से पटाखों के बारे में लाइसेंस व परमिट मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 3 November 2023 : नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को मिलेंगे नौकरी के नये अवसर, बाकी जाने अपना राशिफल
यह भी पढ़ें : Rotary Club Banga आस्था 50 लोगों को बांटे कंबल
यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत