पटियाला।  आबकारी विभाग, पंजाब और आबकारी पुलिस ने आज देर शाम पंजाब सरकार के ओपरेशन रेड रोज़ के अंतर्गत एक बड़ी और अहम कार्यवाही करते राजपुरा बाइपास में स्कालर पब्लिक स्कूल के सामने एक गोदाम में छापेमारी करके नाजायज देसी शराब के बाटलिंग पलांट का भंडाफोड़ किया है। आबकारी पुलिस ने 2जनों को मौके पर गिरफ़्तार किया है।
आबकारी विभाग के अधिक कमिशनर आबकारी नवदीप भिंडर की निगरानी नीचे और संयुक्त कमिशनर आबकारी पंजाब नरेश दुबे, ए.आई.जी. आबकारी और कर ए.पी.ऐस. घुमण, ऐस.पी. प्रीतीपाल सिंह और उप कमिशनर आबकारी पटियाला जन्म राजपाल सिंह खहर पर आधारित टीम की सांझी नेतृत्व में इस कार्यवाही के अंतर्गत ई.ऐन.ए. (एक्स्ट्रा न्यूटरल ईथानोल) के साथ भरा (20 हज़ार लीटर) टैंकर, पंजाब रसीला संतरा मार्का देशी शराब करीब 43 पेटियाँ तैयार जाली शराब, लेबलज़, ढक्कन और सीलिंग मशीन आदि बनाओ समान निर्यात किया है। इस मौके सहायक कमिशनर आबकारी पटियाला इंद्रजीत नागपाल, आबकारी अफ़सर पटियाला हरजोत सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर लखमीर चंद समेत आबकारी और पुलिस के ओर सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।
सीनियर आधिकारियों ने बताया कि इस नाजायज फैक्ट्री में से एक टेकी, जिस में तैयार शराब और ओर साजोसमान भी निर्यात हुआ है। गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों में दिपेश ग्रोवर निवासी राजपुरा और कारज सिंह निवासी समशपुर शामिल हैं। जबकि हरदीप सिंह बची चालक फ़रार हो गया।
संयुक्त कमिशनर आबकारी पंजाब नरेश दुबे, ए.आई.जी. आबकारी और कर पुलिस ए.पी.ऐस. घूमने और ऐस.पी. प्रीतीपाल सिंह ने बताया कि इस गोदाम बारे उन को एक गुप्त सूचना मिली थी और जिस पर उन्हों ने छापेमारी करके इस गोदाम में चल रहे इस नाजायज शराब तैयार करन के धंधे का पर्दाफाश किया है। उन बताया कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की हिदायतें पर सूबे में  नाजायज शराब तैयार करन के काले धंधे को जड़ो खोदने के लिए आबकारी विभाग और आबकारी पुलिस की तरफ से ओपरेशन रेड रोज़ चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ऐसे किसी भी अनसर को बख़्शा नहीं जायेगा, जिस की तरफ से पंजाब के खजाने को चूना लाने समेत लोगों की सेहत के साथ खीलवाड़ किया जा रहा है। श दुबे और  घुंमण ने बताया कि इस मामलो की ओर गंभीरता के साथ पड़ताल की जा रही है और इस में शामिल किसी को भी बख़्शा नहीं जायेगा। उन बताया कि इस सम्बन्धित थाना सीटी राजपुरा में अलग -अलग धारायें के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।