करनाल : अवैध देशी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

0
270
arrested
arrested

प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल पुलिस की सीआईए असंध टीम द्वारा एक आरोपी को एक अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 30जुलाई को एएसआई अजय कुमार सीआईए असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा सूचना पर आरोपी बिंटू असंध को गिरफ्तार किया गया। दौराने तलाशी आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल .315 बोर बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह उपरोक्त पिस्तौल को राजस्थान के ऐलनाबाद से एक व्यक्ति से शौक के तौर पर अपने पास रखने के लिए खरीदकर लाया था। आरोपी को अदालत किया जाएगा।