Illegal Country Made Pistol सहित आरोपी गिरफ्तार

0
375
Illegal Country Made Pistol
Illegal Country Made Pistol
Aaj Samaj (आज समाज),Illegal Country Made Pistol ,पानीपत: सीआईए वन टीम ने निजामपुर गंदा नाला के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सतीश पुत्र सुलतान निवासी निंबरी के रूप में हुई।सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया वह उक्त देसी पिस्तौल को कुछ दिन पहले उत्तराखंड के हरि पुर में एक युवक से 4 हजार रुपए में खरीदकर लाया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गांव में उसकी प्रशांत नाम के युवक के साथ कई वर्षों से रंजिश चल रही है। रंजिश के चलते वह अवैध देसी पिस्तौल खरीदकर लाया था।

3 दिन के पुलिस रिमांड पर

बरामद देशी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 13-17 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर असला तस्कर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए शनिवार को आरोपी सतीश को माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। सीआईए वन की टीम को शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक निजामपुर गंदा नाला सेक्टर 18 मोड पर घूम रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सतीश पुत्र सुलतान निवासी निम्बरी के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से अवैध एक देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला।

यह भी पढ़ें : Free Ayurvedic Camp : कटकई की योगशाला में नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर आज

यह भी पढ़ें : Jain Society : जैन मुनि की हत्या के विरोध में अहिंसक समाज निकला सडक़ों पर

Connect With Us: Twitter Facebook