Aaj Samaj (आज समाज),Illegal Country Made Pistol,पानीपत: अवैध देशी पिस्तौल सहित आरोपी को किया काबू व बरामद की एक पिस्तौल देशी 315 बोर आरोपी की पहचान शक्ति पुत्र जोगिंद्र वासी गांव किठाना जिला कैथल के रूप में हुई। सीआईए-2 इंचार्ज इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पुलिस की टीम गस्त व चैकिंग के दौरान बबैल नाका पानीपत पर मौजूद थी कि गांव सनौली की तरफ से एक नौजवान लड़का पैदल-2 आता दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर तेज 2 कदमों से जाने लगा जिसको पुलिस की टीम ने शक की बिनाह पर काबू करके नाम पता पूछा तो अपना नाम शक्ति पुत्र जोगिन्द्र वासी गांव किठाना जिला कैथल बतलाया जिसकी शक की बिनाह पर तलाशी ली तो नौजवान लड़के की पहली हुई काले रंग की लोयर की जेब से एक पिस्तौल देशी बरामद हुआ। जो बरामदा देशी पिस्तौल 315 बोर को खोल कर चैक किया तो पिस्तौल देशी 315 बोर अपलोड मिला। जो शक्स मजकूर से पिस्तौल देशी 315 बोर बारे लाइसेन्स व परमिट मांगा तो नौजवान लड़का बरामद पिस्तौल देशी 315 बोर का कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका।
आरोपी को जेल में भेजा
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और उसे असला रखने का शौक है शौक की पूर्ति व दोस्तो मे रौब जमाने के लिए एक देशी पिस्तौल सद्दाम वासी मेरठ से 8 हजार रुपए में खरीद कर लाया था जिसका नाम व पता नहीं जानता आज मै अपने दोस्तो से मिलने के लिए पानीपत आया हुआ था। आरोपी शक्ति द्वारा कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं करने पर आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में केस दर्ज आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल में भेजा गया।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : 3 वर्षीय बच्ची को घर पर छोड़कर विवाहिता प्रेमी संग फरार
यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha : विनय जीवन की प्रथम सीढ़ी है : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री