यूपी में अवैध धर्मांतरण-कनाडा और कतर से हो रही थी फंडिंग, यूपी एटीस ने किया तीन को गिरफ्तार

0
518

उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण को लेकर जांच कर रही यूपी एटीएस को बड़ा सुराग हाथ लगा है। एटीएस ने इस मामले में तीन और लोगों की गिरफ्तारी की है। इन गिरफ्तारियों के बाद यूपी एडीजी लॉ एंड आॅर्डर प्रशांत कुमार ने दवा किया कि इन अवैध धर्मांतरण के तार कनाडा और कतर से भी जुड़े हुए हैं। एडीजी ने बताया कि धर्मांतरण के मामले में एटीएस ने हरियाणा के गुरुग्राम से मन्नू यादव, बीड महाराष्ट्र से इरफान शेख और नई दिल्ली से राहुल भोला की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारियां मुख्य आरोपी मौलाना उमर गौतम और जहांगीर से पूछताछ केबाद मिली जानकारियों के बाद की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी इनके ही गिरोह के हैं। जब जांच में इनके लिंक खंगाले गए तो मुख्य आरोपी उमर गौतम द्वारा फातिमा चैरिटेबल ट्रस्ट के खातों में आए धन को व्यक्तिगत रूप से उपयोग करने हेतु अपने परिवार के बैंक खातों में स्थानांतरित किया गया है। उसके द्वारा इस ट्रस्ट का आज तक न तो कोई आॅडिट कराया गया है न ही कोई इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया गया है। आरोपियों की रिमांड के समय ही पता चला कि उमर गौतम और उसके परिवार के लोगों के खातों का प्रयोग विदेश से हो रही फंडिंग के लिए किया जा रहा था। कनाडा और इस्लामिक देशों से इनके अकाउंट में बड़ा धन आता था। गिरोह के तार कनाडा से लेकर कतर तक फैले हैं।