- सत्ता पक्ष से जुड़े नेता काट रहे हैं धड़ल्ले से अवैध कालोनियां -स्वामी
Aaj Samaj (आज समाज),Illegal Colonies , पानीपत (23 नवंबर )
हरियाणा में पनप रही अवैध कॉलोनीयो को लेकर माननीय उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को तलब किया है लेकिन इन सभी आदेशों से बेखबर भू माफिया अधिकारियों के साथ साठगांठ करके चारों तरफ धड़ल्ले से अवैध कॉलोनी विकसित करने का कार्य कर रहे हैं
इसमें अधिकतर सत्ता पक्ष से जुड़े नेता शामिल है यह बात जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहीं उन्होंने कहा कि जिला योजनाकार कंट्री एंड टाउन प्लानिंग और डीटीपी नगर निगम खुले रूप से भूमाफियाओं के साथ मिलकर के इन अवैध कॉलोनी को विकसित करवाने के कार्य में लगे हुए हैं अगर शिकायत डीटीपी कंट्री एंड टाउन प्लानिंग को दी जाती है तो वह नगर निगम का क्षेत्र कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं और नगर निगम अधिकारी कंट्री एंड टाउन प्लानिंग की बात करते हैं जबकि यह दोनों विभाग मिलीभगत करके इन अवैध कॉलोनियों को विकसित करवाने के कार्य में लगे हुए हैं
उन्होंने कहा कि वार्ड 2 नगर निगम के अधीन आता है फिर वहां डीटीपी कंट्री एंड टाउन प्लानिंग कैसे नोटिस भेज रहे हैं और नोटिस के बाद मामले को दबा दिया जाता है और यह मामला कई जगह पर इसी प्रकार से चल रहा है उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के नेताओं के पास ना तो नगर निगम के अधिकारी जाते और ना ही कंट्री एंड टाउन प्लानिंग के
उन्होंने कहा कि असंथ रोड नहर के साथ कई एकड़ के अंदर मिट्टी की सड़के बना कर कॉलोनी काटने का कार्य किया जा रहा है इसी प्रकार से असंथ रोड से जाटल रोड की तरफ न्यू विराट नगर के नाम से कई एकड़ के अंदर भूमाफियाओं द्वारा विकसित की जा रही है इसके साथ-साथ गोहाना रोड , हरी नगर वार्ड 26 , नूरवाला,भैंसवाल रोड, ड्रेन नंबर 2 के साथ बाईपास पर खुले रूप से कमर्शियल और आवासीय कॉलोनी काटने का कार्य किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उनके द्वारा राजेश कौशिक डीटीपी नगर निगम की गई लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई न करना स्पष्ट रूप से उनकी मिली भगत को दर्शाता है उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही इन अवैध कॉलोनी को विकसित करने वाले कॉलोनाइजरों और अधिकारियों की मिली भगत का पर्दाफाश करेंगे
यह भी पढ़ें : Devuthani Ekadashi : श्री विष्णु भगवान मन्दिर में महिलाओं ने तुलसी की पूजा कर मनाई देवउठनी एकादशी