Aaj Samaj (आज समाज),Illegal Arms Supplier Arrested, पानीपत : सीआईए वन पुलिस टीम ने अवैध असला की सप्लाई करने वाले आरोपी को बबैल रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सुमित उर्फ बोना निवासी भारत नगर बबैल रोड के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने बीते वर्ष नवम्बर माह में सिद्धार्थ नगर फाटक के पास उमेश पुत्र चरण सिंह निवासी अक्सौली एटा यूपी हाल संत नगर पानीपत को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी उमेश ने उक्त देसी पिस्तौल सुमित उर्फ बोना पुत्र सुनील निवासी भारत नगर बबैल रोड से 5 हजार रुपए में खरीदने बारे स्वीकारा था।
आरोपी उमेश के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद असला सप्लायर आरोपी सुमित उर्फ बोना की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सुमित उर्फ बोना को मंगलवार देर शाम बबैल रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने अवैध असला बेचकर हासिल किए 5 हजार रुपए में से ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने असला सप्लायर आरोपी सुमित उर्फ बोना के कब्जे से बचे 500 रुपए बरामद कर पूछताछ के बाद बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
- Indian Navy Drone: नौसेना को मिला पहला स्वदेशी ड्रोन, समुद्र में छुड़ाएगा दुश्मन के छक्के
- Vibrant Gujarat Global Summit 2024: असंभव को संभव बनाने का विजन रखते हैं प्रधानमंत्री मोदी
- Ram Temple के उद्घाटन समारोह में मोबाइल, गैजेट्स और पर्स बैन
Connect With Us: Twitter Facebook