Illegal Arms Supplier Arrested : अवैध असला सप्लायर पानीपत सेक्टर-18 कट से गिरफ्तार

0
238
Illegal Arms Supplier Arrested
Illegal Arms Supplier Arrested
Aaj Samaj (आज समाज),Illegal Arms Supplier Arrested, पानीपत : सीआईए वन पुलिस टीम ने अवैध असला सप्लायर को टोल टैक्स के नजदीक सेक्टर 18 कट से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दलीप निवासी ईदगाह कॉलोनी के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 18 सितम्बर को असंध रोड पुल के नीचे आरोपी अंकित निवासी ईदगाह कॉलोनी को अवैध एक देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी अंकित ने उक्त देसी पिस्तौल कॉलोनी निवासी दलीप पुत्र रणबीर व एक अन्य दोस्त से 6 हजार रुपए में खरीदने बारे स्वीकारा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी अंकित ने बताया था की उसके दोनों साथियों ने उक्त पिस्तौल पहले रखने के लिए दिया था। बाद में उसको अवैध पिस्तौल रखने का शौक हो गया तो उसने दोनों को पैसे देकर पिस्तौल खरीद लिया था।

एक अन्य साथी के साथ मिलकर अंकित को देसी पिस्तौल बेचने बारे स्वीकारा

आरोपी अंकित के खिलाफ थाना माडल टाउन में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया था। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी अंकित को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद सीआईए वन की टीम ने असला सप्लायर आरोपी दलीप की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। पुलिस टीम ने वीरवार देर मिली गुप्त सूचना पर आरोपी दलीप को टोल टैक्स के नजदीक सेक्टर 18 कट से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अंकित को देसी पिस्तौल बेचने बारे स्वीकारा। अवैध असला बेचकर हासिल की नकदी में से आरोपी ने अपने हिस्से में आए 3 हजार रूपए में से ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी दलीप के कब्जे से बचे 200 रुपए बरामद कर पूछताछ के बाद शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।