Illegal Arms Supplier Arrested : अवैध असला सप्लायर को सेक्टर 18 मोड़ से गिरफ्तार किया

0
164
Illegal Arms Supplier Arrested
Illegal Arms Supplier Arrested
Aaj Samaj (आज समाज),Illegal Arms Supplier Arrested , पानीपत : सीआईए वन पुलिस टीम ने अवैध असला सप्लायर आरोपी सुनील उर्फ भूरा निवासी अलाउद्दीनपुर शामली यूपी को सेक्टर 18 कट से गिरफ्तार किया। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 23 जुलाई को सनौली रोड पर शिव चौक के पास आरोपी शिवकुमार निवासी तीतरवाड़ा शामली यूपी को एक अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने उक्त देसी पिस्तौल यूपी गाजियाबाद लोनी निवासी जितेंद्र से 5 हजार रुपए में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा था।
  • आरोपी स्नैचिंग के एक मामले में पीओ भी घोषित है

देसी पिस्तौल 5 हजार रुपए में बेचने बारे स्वीकारा

 पुलिस टीम ने आरोपी शिवकुमार की निशानदेही पर असला तस्कर आरोपी जितेंद्र को सेक्टर 13-17 में हेलीपैड के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त देसी पिस्तौल गफ्फार निवासी कैराना व सुनील उर्फ भूरा निवासी अलाउद्दीनपुर शामली यूपी से 3 हजार रुपए खरीदकर शिवकुमार को 5 हजार रुपए में बेचने बारे स्वीकारा था। पुलिस टीम ने आरोपी शिवकुमार व जितेंद्र को न्यायालय में पेश कर जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद बीती 10 अगस्त को आरोपी गफ्फार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि असला बेचकर उसके हिस्से में आई नगदी में से उसने ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए थे। पुलिस टीम ने बचे 400 रूपए आरोपी गफ्फार के कब्जे से बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर वहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी सुनील उर्फ भूरा की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए थे

सीआईए वन पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम आरोपी सुनील उर्फ भूरा को सेक्टर 18 मोड़ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अवैध असला बेचकर उसके हिस्से में आई नगदी में से ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए थे। पुलिस टीम ने बचे 500 रूपए आरोपी सुनील उर्फ भूरा के कब्जे से बरामद कर बुधवार को आरोपी सुनील उर्फ भूरा को न्यायालय में पेश कर वहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

स्नैचिंग की वारदात में पीओ घोषित

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी सुनील उर्फ भूरा थाना चांदनी बाग में वर्ष 2007 में दर्ज स्नैचिंग के एक मामले में न्यायालय से पीओ घोषित है। आरोपी ने अपने गांव निवासी साथी वीरभान के साथ मिलकर सेक्टर 11-12 में एक महिला से पर्स छीना था। पर्स में कुछ नगदी व एक मोबाइल फोन था। वारदात बारे महेंद्रों पत्नी फुल कुमार निवासी विकास नगर की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज है।