Illegal Arms Supplier : अवैध असला सप्लायर को सेक्टर 18 मोड़ से गिरफ्तार किया

0
280
Illegal Arms Supplier
Illegal Arms Supplier

Aaj Samaj (आज समाज),Illegal Arms Supplier,पानीपत : सीआईए वन पुलिस टीम ने अवैध असला सप्लायर आरोपी गफार पुत्र अकबर अली निवासी कैरानी शामली यूपी को सेक्टर 18 कट से गिरफतार किया। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने गत 23 जुलाई को सनौली रोड पर शिव चौक के पास आरोपी शिवकुमार पुत्र हवा सिंह निवासी तितरवाडा शामली यूपी को एक अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में आरोपी ने उक्त देसी पिस्तौल यूपी गाजियाबाद लोनी निवासी जितेंद्र से 5 हजार रुपए में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। पुलिस टीम ने आरोपी शिवकुमार की निशानदेही पर असला तस्कर आरोपी जितेंद्र को सेक्टर 13-17 में हेलीपैड के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त देसी पिस्तौल गफ्फार पुत्र अकबर अली निवासी कैराना शामली यूपी से 3 हजार रुपए खरीदकर शिवकुमार को 5 हजार रूपए में बेचने बारे स्वीकारा था। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर, उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी असला सप्लायर गफ्फार की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

देसी पिस्तौल 3 हजार रूपए में बेचने बारे स्वीकारा

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सीआईए वन टीम ने वीरवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी गफ्फार को सेक्टर 18 कट से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी अब्दुल सलाम निवासी मेरठ के साथ मिलकर जितेंद्र को उक्त देसी पिस्तौल 3 हजार रूपए में बेचने बारे स्वीकारा। आरोपियों ने देसी पिस्तौल बेचकर हासिल किये 3 हजार रूपए दो हिस्सों में बाट लिये थे। आरोपी गफ्फार ने अपने हिस्से में आई नगदी में से ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। बचे 400 रूपए आरोपी गफ्फार के कब्जे से बरामद कर शुक्रवार को पुलिस टीम ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook