Ijaz Lakdawala, a close friend of underworld don Dawood, arrested : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का करीबी एजाज लकड़ावाला गिरफ्तार

0
331

पटना। मुंबई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर एजाज लकड़वाला को गिरफ्तार कर लिया। एजाज को पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया। बताया जा रहा है कि एजाज लकड़ावाला भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेहद करीबी है। उसके उपर 25 मुकदमे दर्ज हैं। गौरतलब है कि मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेलने पहले एजाज लकड़वाला की बेटी सोनिया लकड़वाला को गिरफ्तार किया था बाद में उसके पिता एजाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सोनिया लकड़ावाला को जबरन वसूली के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है। पिता के कहने पर सोनिया बांद्रा के एक बिल्डर से रंगदारी वसूलने के लिए धमकी दे रही थी। 29 दिसंबर को, मुंबई अपराध शाखा के एईसी ने लकड़ावाला की बेटी सोनिया को मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया, जब वह नकली पासपोर्ट का उपयोग करके अपनी बेटी के साथ नेपाल भागने की कोशिश कर रही थी। बता दें कि एजाज लकड़वाला महाराष्ट्र पुलिस का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है। किसी जमाने में वह छोटा राजन गैंग का मेंबर था। उसके खिलाफ मुंबई और राजधानी दिल्ली में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। जिनमें रंगदारी, वसूली, हत्या और फिरौती वसूलने के मामले शामिल हैं।