IIT JAM Result 2025 : IIT JAM का रिजल्ट हुआ जारी। ऐसे करे चेक

0
88
iit-jam-result-2025-67d9b82e6b83f
आईआईटी जैम परिणाम 2025।

IIT JAM Result 2025: विद्यार्थी जो IIT(भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) JAM की परीक्षा के उम्मीदवार थे उनका इंतजार आज 18 मार्च को हुआ खत्म। आप अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है और साथ में डाउनलोड भी कर सकते है। स्कोरकार्ड 24 मार्च को अपलोड किए जाएंगे। स्कोर, टॉपर्स की सूची, कट ऑफ, AIR और अन्य विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

ऐसे चेक करें 2025 IIT JAM रिजल्ट 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक अलग विंडो खुलेगी, जहां उम्मीदवारों को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
  • ऐसा करते ही आपके सामने रिजल्ट खुल जाएगा।
  • अब उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक करके डाउनलोड कर लें।
  • अंत में उम्मीदवारों को प्रिंटआउट भी ले लेना चाहिए।

 

आपको बता दें कि  JAM 2025 परीक्षा 2 फरवरी 2025 को देशभर में की गई थी आयोजित। परीक्षा तीन घंटे की थी। इस परीक्षा में 100 अंकों के 60 प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा में सात विषय और तीन सेक्शन थे। JAM परीक्षा के लिए स्नातक योग्यता मांगी गई थी। इससे M.Sc., M.Sc. (Tech), M.S Research, M.Sc.-M.Tech Dual Degree, Joint M.Sc. जैसे कोर्स में एडमिशन मिलता है। – आईआईटी समेत कई अन्य संस्थानों में पीएचडी, एमएससी-पीएचडी ड्यूल डिग्री।

NEET PG 2025 : जारी की गई 2025 NEET PG परीक्षा की तिथि।देखे पूरी जानकारी