India’s Aishwarya became the first racer to win the World Cup in motorsport: मोटरस्पोर्ट में विश्व कप जीतने वाली पहली रेसर बनी भारत की ऐश्वर्या

0
293

भारत की ऐश्वर्या मोटरस्पोर्ट में विश्व कप जीतने वाली पहली रेसर बन गई हैं। वे बेंगलुरू की रहने वाली हैं।ऐश्वर्या पिसे ने महिला वर्ग में एफआईएम विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने रविवार को चैम्पियनशिप के अंतिम राउंड में यह ऐतिहासिक सफलता हासिल की। ऐश्वर्या ने दुबई में खेले गए पहले राउंड में जीत हासिल की थी। पुर्तगाल में खेले गए अगले राउंड में वह तीसरे, स्पेन में खेले गए राउंड में वह पांचवें और हंगरी में चौथे स्थान पर रहीं। इन सभी को मिलाकर उन्होंने कुल 65 अंक अपने खाते में डाले जो पुर्तगाल की रिता विएरा से सिर्फ चार अंक ज्यादा थे।
ऐश्वर्या ने कहा, यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है, लेकिन मुझे अपने ऊपर विश्वास था और मैं छह महीने के बाद बाइक पर वापसी करने को लेकर प्रतिबद्ध थी। इसलिए विश्व कप जीतना मेरे लिए बड़ी बात है। यहां मिले अनुभव से मैं अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करूंगी।