Indian Embassy said: Being cautious with the forgers: भारतीय दूतावास ने कहा: जालसाजों से रहे सावधान

0
247

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास ने लोगों को अबू धाबी में किसी भी जालसाजों और ठगों से सावधान रहने को कहा है। मीडिया में आई एक खबर के अनुसार, भारतीय दूतावास ने बृहस्पतिवार को ट्विटर पर दिए एक संदेश में संयुक्त अरब अमीरात, भारत और अन्य देशों में रह रहे भारतीयों से अनुरोध किया कि अगर ऐसे जालसाज उनसे संपर्क करने की कोशिश करें तो वे तुरंत इस मामले की शिकायत स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों को दें। जारी किए नए संदेश में उन्होंने कहा कि उसे ड्यून्स इंटरनेशनल स्कूल ने सूचित किया कि कुछ जालसाज लोग उनका नाम लेकर लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।