Indian doctor died in a plane crash: भारतीय डॉक्टर क ी विमान दुर्घटना में हुई मौत

0
267

अमेरिका में एक भारतीय डॉक्टर दंपति और उनकी बेटी की निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई है। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय डॉक्टर जसवीर खुराना, उनकी पत्नी 54 वर्षीय डॉक्टर दिव्या खुराना और उनकी बेटी किरण खुराना के तौर पर हुई है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दंपति की एक बेटी जीवित है, वो विमान में सवार नहीं हुई थी। खुराना एक लाइसेंसड पायलट थे, जो 44 साल पुराने विमान को कंट्रोल कर रहे थे। जो उन्हें रजिस्टर किया गया था। नेशनल ट्रांस्पोर्टेशन सिक्योरिटी बोर्ड (एनडीएसबी) का कहना है कि विमान नॉर्थ फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से सुबह करीब छह बजे निकला था और ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर जा रहा था। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर चारों ओर मलबा बिखरा हुआ था। हालांकि दुर्घटना में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।