अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने इमरान खान को भारत के खिलाफ संभल कर बयानबाजी करने को कहा है। उन्होंने ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत करने के बाद कहा है। मोदी ने ट्रंप को पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ गलत बयान बाजी करने का मुद्दा उठाया। जब से भारत ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया है तब से पड़ोसी देश की बौखलाहट देखने को मिल रही है। ट्रंप ने खान से तनाव कम करने और तीखी बयानबाजी से बचने को कहा।