IIHT Alumni Association : 100 बुनकरों का सम्मान समारोह रद्द 

0
408
  • एसोसिएशन के फाउंडर मेंबर रामपाल के निधन के कारण लिया समारोह रद्द करने का फैसला 
Aaj Samaj (आज समाज),IIHT Alumni Association,पानीपत : आईआईएचटी एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा 7 अगस्त को आयोजित होने वाला 100 बुनकरों का सम्मान समारोह रद्द कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए ओम प्रकाश रनोलियां ने बताया कि  7 अगस्त को जो प्रोग्राम आईआईएचटी एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा किया जाना था वह कैंसिल कर दिया गया है, इसका मुख्य कारण एसोसिएशन के फाउंडर मेंबर रामपाल का निधन हो चुका है। वह इस कमेटी के मुख्य सदस्य थे और इस प्रोग्राम के संयोजक भी बनाए गए थे। अतः इसी को देखते हुए 100 बुनकरों का सम्मान समारोह इस वर्ष नहीं मनाया जाएगा। इस संदर्भ में प्रधान धर्मवीर आर्य, सचिव भंवर लाल,  कोषाध्यक्ष राकेश जैन व ओम प्रकाश रनोलियां व अन्य सदस्यों की सहमति से यह निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: आज का दिन आपके आध्यात्मिक कार्यों की ओर अग्रसर होने के लिए रहेगा और आपकी आय में वृद्धि होगी, पढ़ें  आज का राशिफल

यह भी पढ़ें : Noah Controversy Mahendragarh : नूह विवाद को लेकर महेंद्रगढ़ शहर के मोहल्ला बाल्मिकी में हुई शांति बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook