IIFA Awards 2024, (आज समाज), अबु धाबी: अबू धाबी स्थित यस आईलैंड में बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 (आईफा) की पिछले कल रंगारंग शुरुआत हो गई। भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाने वाला यह कार्यक्रम तीन दिन चलेगा। बॉलीवुड सहित पूरे भारत के फिल्मी सितारे अवॉर्ड शो में हिस्सा लेने अबु धाबी पहुंचे हैं।
शुक्रवार को पहले दिन पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय की फिल्म का दबदबा रहा। साथ ही साउथ स्टार्स ने भी जलवा बिखेरा। पहले दिन विनर्स की घोषणा हुई और मलयालम, कन्नड़ व तमिल सिनेमा को अपनी बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड मिला। वहीं सबसे ज्यादा खिताब ऐश्वर्या राय की सुपरहिट पैन इंडिया फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: II’ को मिले। ऐश्वर्या को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। बता दें कि ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या संग आईफा में पहुंची हैं और दोनों मां-बेटी के कई वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं।
पहले दिन आईफा अवॉर्ड्स को उत्सवम नाम दिया गया था। इस तरह आईफा अवॉर्ड्स की शुरुआत उत्सवम से हुई। दूसरे दिन यानी आज आईफा अवॉर्ड्स को ‘फ्लैगशिप’ और रविवार को तीसरे व आखिरी दिन को ‘आईफा रॉक्स’ नाम दिया गया है। वैसे तो शाहरुख खान और करण जौहर अवॉर्ड को होस्ट कर रहे हैं, लेकिन पहले दिन ‘उत्सवम’ को साउथ स्टार राणा दग्गुबाती और तेजा सज्जा ने होस्ट किया।
आईफा उत्सवम की शाम ग्लैमर से भरपूर रही। पहले दिन के कार्यक्रम में चिरंजीवी, मणिरत्नम, ए आर रहमान, सामंथा रुथ प्रभु, वेंकटेश दग्गुबाती, राणा दग्गुबाती और नंदामुरी बालकृष्ण जैसे सितारे शामिल हुए। इसके अलावा करण जौहर, शाहिद कपूर, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, कृति सेनन और अनन्या पांडे सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
आज ‘फ्लैगशिप’ का दिन बॉलीवुड के लिए समर्पित है। बॉलीवुड के सितारे आज यहां अपना जलवा दिखाएंगे। फिल्म उद्योग के बेहतरीन कलाकारों और फिल्मों को इस दौरान सम्मानित किया जाएगा। शाहरुख और करण जौहर शो को होस्ट करेंगे। साथ ही दूसरे कलाकार अपनी स्किल्स दिखाएंगे।
आईफा अवॉर्ड 2024 का तीसरे और आखिरी दिन ‘आईफा रॉक्स’ फिल्मी दुनिया के डिजाइनर्स व दूसरे कला क्षेत्रों के लिए समर्पित है। इस दिन न सिर्फ दूसरे कलाकार व डिजाइनर्स को सम्मानित किया जाएगा, बल्कि बॉलीवुड के सितारे भी यहां अपने डांस से समां बांधेंगे। बॉलीवुड के कई एक्टर्स के साथ यहां गायक भी अपनी परफार्मेंस देंगे। शिल्पा राव समेत कई कलाकार अपना टैलेंट दिखाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : IIFA Awards 2024: आज से आईफा अवॉर्ड्स, इस बार अबू धाबी में सजेगी महफिल, ट्रोल हुईं ऐश्वर्या
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…