आज समाज, नई दिल्ली: IIFA Awards 2025: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि अपनी मासूमियत और चुलबुले अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वह जहां भी जाती है अपनी अनोखे अंदाज से सबके दिलों को जीत लेती है।
रेखा को गिफ्ट में मिला ये खास तोहफा
वहीं IIFA अवॉर्ड्स 2025, जो इस बार राजस्थान की खूबसूरत नगरी जयपुर में आयोजित हुआ, वहां भी रेखा का जादू सिर चढ़कर बोला। इस दौरान जब उन्हें राजस्थानी कठपुतली पेंसिल गिफ्ट में मिली और उन्होंने उसे प्यार से चूमा, तो वहां मौजूद हर कोई उनकी इस मासूमियत पर फिदा हो गया। यही नहीं खुशी जाहिर करते हुए रेखा बोली “लव यू!” उनके इस मासूम और चुलबुले अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया।
रॉयल लुक ने खिंचा सबका ध्यान
रेखा हमेशा की तरह इस बार भी अपने रॉयल लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं। उन्होंने गोल्डन बनारसी सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने पारंपरिक गहनों, गजरे और सिंदूर के साथ कंप्लीट किया। जैसे ही रेखा ने ग्रीन कारपेट पर कदम रखा, सभी की निगाहें उन्हीं पर ठहर गईं। उनकी ग्रेस और एलिगेंस ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
IFA अवॉर्ड्स 2025 में फिल्म ‘लापता लेडीज’ का जलवा
इस बार के IIFA अवॉर्ड्स 2025 में फिल्म ‘लापता लेडीज’ का जलवा रहा। इस फिल्म ने 10 अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया। वहीं, इस साल के बेस्ट एक्टर का खिताब बॉलीवुड के चहेते अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने नाम किया, जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड नितांशी गोयल को मिला।