IIFA 2023: नोरा फतेही के ब्लू आउटफिट और लहराती जुल्फों ने चुराया फैंस का दिल

0
456
IIFA 2023

Aaj Samaj (आज समाज), IIFA 2023, अबु धाबी: हिंदी सिनेमा के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड्स में से एक आईफा की शुरुआत हो चुकी है और इस बार यह कार्यक्रम अबू धाबी के यस आइलैंड पर आयोजित किया गया है। 23 मई को इसकी शुरुआत हुई और इसमें बॉलीवुड से भी फेमस सितारे नोरा फतेही, राज कुमार राव, अभिषेक बच्चन, रकूल प्रीत सिंह व विक्की कौशल आदि अबु धाबी पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम के लिए रवाना होते वक्त नोरा फतेही के लुक ने फैंस की सांसे अटका दी।

को-आर्ड सेट नोरा को दे रहा था स्मार्ट लुक

IIFA 2023

टू-पीस सेट में कपड़ों से मैच करती हुई बेल्ट

अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली नोरा फतेही मुंबई एयरपोर्ट पर ब्लू आउटफिट में नजर आर्इं और इसी के साथ उनकी लहराती जुल्फों ने हर किसी का दिल चुरा लिया। ये को-आर्ड सेट नोरा को स्मार्ट लुक दे रहा था। हसीना ने जिस ब्लेजर को पहना था, उसमें डीप नेकलाइन के साथ लेपल कॉलर दिया गया था। वहीं इस टू-पीस सेट में कपड़ों से मैच करती हुई बेल्ट भी थी, जिसे उन्होंने वेस्ट पर बांधा हुआ था। मैटेलिक गोल्डन डिटेल के साथ बेल्ट परफेक्ट लग रही थी।

लाखों का लग्जरी ब्रैंड बैग

अपने लुक को कम्पलीट करते हुए नोरा ने लग्जरी ब्रैंड Fendi का सनशाइन टोट बैग कैरी किया था, जिसकी कीमत लाखों में है। इसी के साथ गोल्डन हील्स, ब्लैक शेड्स और लाइट मेकअप से उन्होंने राउंड-आॅफ किया था।

यह भी पढ़ें :  Cannes Film Festival 76th Season: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव ने अपने लुक से हर किसी को किया इंप्रेस

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Update: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के सिल्वर व ब्लैक कलर के गाउन और हाई हील्स लुक ने उड़ाए फैंस के होश

Connect With Us: Twitter Facebook