IIFA 2022 विदेश मेें जलवा बिखेरने को तैयार बॉलीवुड के स्टार्स

0
536
IIFA 2022

आज समाज डिजिटल,मुंबई:

IIFA 2022: मुंबई, इस वर्श IIFA अवार्ड इंटरनेशनल स्तर का हो सकता है। साल 2022 का आईआईएफए IIFA अवार्ड यूनाइटेड अरब के अबू धाबी में होने वाला है। इस बार यूनाइटेड अरब में 20 और 21 मई 2022 को बहुत ही गजब की महफ़िल जमेगी। यहां बता दें, कि इस महफिल में बॉलीवुड इंडस्ट्री की सभी जानी मानी हस्तियां शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

IIFA अवार्ड शो को होस्ट करेंगे बॉलीवुड के दबंग सलमान खान

कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, वरुण धवन, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही जैसे कई बड़े सितारे इस शो का हिस्स्सा बनने वाले हैं. हर बार की तरह इस बार भी हमारे बॉलीवुड स्टार्स विदेश में भी अपना जलवा बिखेरने को तैयार है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इस IIFA अवार्ड शो को होस्ट करेंगे, साथ ही रितेश देशमुख और मनीष पॉल भी उनके साथ मंच संभालते दिखाई देंने वाले हैं। फैंस अपने चहिते बॉलीवुड स्टार्स को ग्लिट्ज़ एंड ग्लैमर अंदाज़ में देखने का काफी बेसबरी से इंतज़ार कर रहे है.

रणबीर आलिया की शादी का चाचा को आ गया न्योता IIFA 2022

IIFA 2022

बॉलीवुड सितारों के इन नामों को देखकर इस बात का अनुमान तो लग ही गया होगा कि इस बार परफॉरमेंस कितनी शानदार होगी। आपको एक बार फिर से बता दें कि इस हसीन नाईट की लोकेशन अबू धाबी, एतिहाद एरिना की इनडोर वेन्यू होगी।

Read Also: कंगना रनौत ने मुनव्वर से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा Tv Show Lock Upp Update

IIFA जैसे बड़े मंच को होस्ट करना मेरे लिए बहुत गर्व की बातः कार्तिक आर्यन IIFA 2022

IIFA 2022

IIFA पर अपने अनुभव पर कार्तिक आर्यन ने कहा कि, “2018 में जैसे बड़े मंच को होस्ट करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात थी| मुझे मेरे फैंस से जुड़ने का मौका मिला।” इसी कड़ी में सारा अली खान ने कहा, मेरे लिए बहुत रेसपेटेड प्लेटफार्म है. और इस बार अबू धाबी में होने वाले शो के लिए मुझे बेसब्री से इंतज़ार है.” वहीं, अपना अनुभव साझा करते हुए नोरा फतेही ने कहा कि, “मैं बहुत खुश हूँ और IIFA में ये मेरा पहला मौका है, हमें विदेश तक खुद को परफॉर्म करने का मौका मिल रहा है|

आपको बता दें, बीते महीने IIFA अवार्ड की प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में भी कई सितारे नज़र आये थे. सलमान खान, अनन्या पांडेय और वरुण धवन भी इसमें शामिल हुए थे|

Read Also : अर्पिता खान शर्मा और भांजे आहिल के साथ पार्टी एन्जॉय करते नजर आए Salman khan Nephew Ahil Birthday

Read Also : पीले फूलों के Bunch के साथ पोज देती हुई दिखी Alia Bhatt Shared Picture

Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review

Connect With Us : Twitter Facebook