IGNOU News ,नई दिल्ली : अगर आप भी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से कोई कोर्स करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर आई है. इग्नू द्वारा नए शैक्षणिक सत्र 2024- 25 से 4 नए एमबीए कोर्स शुरू किए जाने की घोषणा की गई है. इच्छुक विद्यार्थी 30 जून तक इनके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रिय निदेशक डॉक्टर अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा एमबीए इन हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल एग्री बिजनेस कंस्ट्रक्शन और लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चैन के चार नए कोर्स शुरू किया जा रहे हैं.
यह विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे. इन कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे. इच्छुक विद्यार्थी ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इतनी होगी फीस
इन कोर्स को पूरा करने के लिए 2,75000 रूपए फीस निर्धारित की गई है. विद्यार्थी सेमेस्टर वाइज इसका भुगतान कर सकते हैं. पहले सेमेस्टर के लिए 15,500 रुपए फीस निर्धारित की गई है. इसी प्रकार दूसरे के लिए 15,500 रूपए, तीसरे के लिए 19,500 रूपए, चौथे सेमेस्टर के लिए 17,500 रूपए फीस निर्धारित की गई है. जिन विद्यार्थियों के ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 45%) है, वह इन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.