पोते-पोतियो ने दिया ताना तो 81 साल की उम्र में ली ग्रेजुएशन की डिग्री, एमए करने की है चाहत

0
126
IGNOU organizes its 36th convocation
IGNOU organizes its 36th convocation
  • करनाल चंडीगढ़ क्षेत्रीय केंद्र के 18 से 81 साल के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने ली डिग्री : डॉ. धर्म पाल

प्रवीण वालिया,करनाल, 03 अप्रैल :
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ. धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल में इग्नू ने अपना 36वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ की गयी इसके बाद समारोह के मुख्यतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल में हुआ 36 वें दीक्षांत समारोह

शिक्षा की कोई उम्र नहीं होती। ज्ञान किसी भी उम्र में प्राप्त किया जा सकता है इस कहावत को साबित कर दिखाया है देश में शिक्षा की अलख जगा रहे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जहां आज करनाल में आयोजित 36 वें दीक्षांत समारोह में 18 वर्ष से लेकर 81 साल तक के विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा की डिग्री हासिल की। मुक्त विश्वविद्यालय के रूप में पहचान बनाने वाला इग्नू आज देश भर के लाखों लोगों में शिक्षा की अलख जगा रहा है। बच्चे से लेकर बड़ी उम्र तक के लोगों की उच्च शिक्षा का सपना पूरा करने वाले इग्नू के 36 वें दीक्षांत समारोह में चंडीगढ़ और करनाल रीजन के 200 से अधिक विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई। इस अवसर पर जहां नई दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिरकत की वहीं करनाल में आयोजित दीक्षांत समारोह में हरियाणा शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. राजेश गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की।

Discover the advantages of playing at online casinos in Australia compared to traditional casinos https://scholarlyoa.com/myths-about-pokies/

डॉ. राजेश गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश मे शिक्षा का एनरोलमेंट 50त्न पहुंचना चाहिए जो कि अभी 27त्न के आसपास है। इस कार्य में इग्नू का अहम योगदान रहने वाला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने उन्हें 2025 तक नई शिक्षा नीति को लागू करने का लक्ष्य दिया है जिसके लिए वे पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं जिसमें मल्टीपल एंट्री और मल्टीपल एग्जिट, क्षेत्रीय भाषाओं का समावेश, अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से समझौता, कौशल विकास और विश्वविद्यालयों का विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से समझौता जैसे मुद्दों पर हम काम कर रहे हैं और बहुत जल्दी आगे बढ़ रहे हैं।
इग्नू करनाल के क्षेत्रीय प्रभारी निदेशक डॉ. धर्मपाल ने बताया कि आज इग्नू का दीक्षांत समारोह देश के 36 केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें 2 लाख 79 हजार छात्रों को डिग्रियां दी जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि करनाल क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत 16000 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल का नामांकन और अधिक बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा । इग्नू क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ के निदेशक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इग्नू में शिक्षा प्राप्त करने वाले हर उम्र के लोग हैं। इसमें शिक्षा की पूरी आजादी है कोई भी व्यक्ति किसी उम्र में शिक्षा प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि इग्नू में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों में महिलाओं का प्रतिशत भी 50 से 60 के बीच में है जो महिला सशक्तिकरण का एक उत्तम उदाहरण है। दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने आए विद्यार्थियों ने बताया कि इग्नू में शिक्षा प्राप्त करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है यहां पर कोई भी उम्र का व्यक्ति उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता है और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। बड़ी उम्र में शिक्षा प्राप्त करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए सिरसा के लाल सिंह गोदारा एक मिसाल बनकर उभरे हैं।

दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने आए लाल सिंह गोदारा ने बताया कि वह शुरुआत में आर्मी में नौकरी करते थे लेकिन कम शिक्षा के कारण उन्हें कई बार लोगों के ताने सुनने पड़ते थे। यही नहीं उनके पोते पोतिया भी उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहते थे जिसके कारण उन्होंने इग्नू से 10वीं 12वीं और आज बीए की डिग्री हासिल की है। उनका सपना है कि वह एमए की डिग्री भी हासिल करें। वे 3 युद्धों में भाग ले चुके हैं और आज भी उनके अंदर शिक्षा प्राप्त करने का जज्बा पूरी तरह से बरकरार है। उनके जज्बे को देखकर दीक्षांत समारोह में आए सभी लोगों ने उनकी जमकर तारीफ भी की।

यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा

यह भी पढ़ें : महिलाओं के लिए फायदेमंद होता है किशमिश, दूर होती है एनीमिया की शिकायत

Connect With Us: Twitter Facebook