Faridabad News: नियमों की अनदेखी सहन नहीं: जसलीन कौर

0
231
नियमों की अनदेखी सहन नहीं: जसलीन कौर
Faridabad News: नियमों की अनदेखी सहन नहीं: जसलीन कौर

फरीदाबाद में ग्रेप 4 के नियमों का उल्लंघन करने पर 80 वाहनों के किए चालान
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन द्वारा ग्रेप-4 की पाबंदियों को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इस दौरान यदि को वाहन चालक ग्रेप 4 के नियमों का उल्लघंन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गत दिवस फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने ग्रेप 4 नियमों की अनदेखी करने वाले 80 वाहन चालकों के चालान काटे है। गौरतलब है कि हरियाणा के फरीदाबाद जिले में केंद्रीय वायु गुणवता प्रबंधन आयोग द्वारा ग्रेप 4 लागू किया जा चुका है।

जिसके मद्देनजर पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा ग्रेप-4 का उल्लंघन करने वाले वाहनों चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा 18 नवंबर को 45, 19 नवंबर को 177 और 20 नवंबर को 68 वाहनों के चालान किए गए हैं। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ग्रेप-4 के अंतर्गत निर्धारित नियमों का पालन की जाए।

सरकारी दफ्तरों के समय में किया बदलाव

वहीं बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों के कार्यालयों के खुलने और कार्य समय में बदलाव किया है। उपायुक्त की ओर से जारी आदेश के अनुसार, हरियाणा राज्य सरकार के अधीन आने वाले सभी कार्यालय सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुलेंगे, जबकि नगर निगम फरीदाबाद के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालय सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुलेंगे। उपायुक्त ने बताया की प्रदूषण के स्तर को देखते हुए राज्य शिक्षा विभाग ने 23 नवंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News: दिल्ली में सांसों पर संकट, कृत्रिम बारिश की मांग