Delhi Building Collapse : खतरे को नजरअंदाज करना पड़ा भारी

0
89
Delhi Building Collapse : खतरे को नजरअंदाज करना पड़ा भारी
Delhi Building Collapse : खतरे को नजरअंदाज करना पड़ा भारी

समय रहते इमारत से निकल जाते लोग तो बच सकती थी कीमती जाने

Delhi Building Collapse (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से इमारत गिरना लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ। इस बार इमारत गिरने का हादसा राजधानी के मुस्तफाबाद क्षेत्र में हुआ है। यहां एक मकान जिमसें कई लोग रह रहे थे उसके ग्राउंड फ्लॉर पर निर्माण कार्य चल रहा था। शुक्रवार देर रात यह इमारत उस समय भरभराकर गिर गई जब इसमें रहने वाले लोग गहरी नींद में थे। जब तक किसी को कुछ समय आता सभी मलबे के नीचे दब चुके थे।

इमारत गिरते ही एक धमाका हुआ। जिससे आस पड़ोस वाले बाहर निकल आए। मौके पर मौजूद लोगों ने मलबे में फंसे कुछ लोगों को सकुशल बाहर निकाल दिया। लेकिन जब तक बचाव दल मौके पर पहुंचते काफी लोगों की जान जा चुकी थी। बचाव दल अभी तक मलबे से 11 शव बाहर निकाल चुके हैं। इसके साथ ही अभी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

रात 11 बजे लगा था मकान को झटका

शुक्रवार को भी वहां काम हुआ। स्थानीय लोगों का दावा है कि रात करीब 11 बजे अचानक मकान को एक झटका लगा था। बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को लगा कि शायद भूकंप का झटका है, लेकिन इसे मन का वहम मानकर लोगों ने नजरअंदाज कर दिया। इसके चंद ही घंटे बाद पूरी की पूरी इमारत जमींदोज हो गई। लोगों का कहना था कि इस पर ध्यान दिया होता तो शायद यह हादसा न होता। पड़ोसी सोहराब ने बताया कि रात 11 बजे उनका बेटा इमारत के पास मौजूद था। इस बीच इमारत हल्की से खिसकी। बिल्डिंग में रहने वाले बेटे के दोस्त ने इसका जिक्र भी किया था, लेकिन ध्यान नहीं दिया।

यह बोले पड़ोसी

पिछले कई दिनों से हाजी तहसीन के मकान की ग्राउंड फ्लोर पर काम चल रहा था। दरअसल तहसीन वहां मीट की दुकान तैयार करवा रहे थे। इसके लिए कागजी कार्रवाई भी हो चुकी थी। दुकान को बड़ा करने के चक्कर में हाजी तहसीन ने बीच के पार्टीशन को निकाल दिया था। एक पड़ोसी सलीम ने बताया कि हाजी तहसीन ने मकान में कॉलम और पिलर नामचारे के लिए ही डाले थे। ऐसे में ग्राउंड फ्लोर पर की गई छेडछाड़ की वजह से मकान गिर गया। वहीं कुछ लोग एमसीडी की नाली का पानी इनकी बुनियाद में जाने को मकान के गिरने की मुख्य वजह बता रहे थे। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी पंजाब के लिए अहम : डीजीपी

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : 124 नशा तस्कर चढ़े पंजाब पुलिस के हत्थे