Aaj Samaj (आज समाज), IG College, मनोज वर्मा,कैथल:
इंदिरा गाँधी (पी. जी) महिला महाविद्यालय की बी.ए प्रथम सेमेस्टर की छह छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में छटे,आठवें, नौवें व दसवें स्थान पर क़ब्ज़ा कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया ने बताया कि कॉलेज लगातार अपने बेहतरीन उपलब्धियों के तहत जिले में अपनी अलग पहचान बनाये हुए है। अब तक के ऑड सेमेस्टर के घोषित परीक्षा परिणामों में महाविद्यालय की 49 छात्राओं ने विश्वविद्यालय की टॉप -10 सूची में अपना नाम दर्ज करवा कर कॉलेज का मस्तक गौरव से ऊँचा किया है।

नरेश कुमार ने प्राध्यापकवर्ग व छात्राओं को उनकी सफलता पर शुभ आशीष दिए

उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा बी.ए प्रथम सेमेस्टर के घोषित परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय की छात्रा स्वाति व श्रेया ने 339/400 अंक प्राप्त कर 84.7 प्रतिशत के साथ छटा स्थान,कोमल ने 335/400 अंक प्राप्त कर 83.7प्रतिशत के साथ आठवाँ स्थान,मुस्कान ने 334/400 अंक प्राप्त कर 83.5 प्रतिशत के साथ नौवा स्थान व ख़ुशी व अंजलि ने 308/370 अंकों के साथ 83.2 प्रतिशत के साथ दसवाँ स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया ,कॉलेज प्रबंधक समिति सदस्य पुनीत गुप्ता व नरेश कुमार ने प्राध्यापकवर्ग व छात्राओं को उनकी सफलता पर शुभ आशीष दिए।

कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने व साँयक़ालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी सुरभि शर्मा ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्राओं को आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । साथ ही छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ से श्वेता तँवर ,मोनिका रानी,सुदेश,अलका गोयल,रेनु शर्मा व डॉ. दीपा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Gaurav Padla : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश कर रहा है तरक्की

यह भी पढ़ें : Karnal News : भारतवासियों को अपनी राजभाषा, राष्‍ट्रभाषा एवं मातृभाषाओं पर गर्व होना चाहिए- डॉ धीर सिंह, निदेशक एनडीआरआई

Connect With Us: Twitter Facebook