मनोज वर्मा, कैथल:
इन्दिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल की छात्रांए प्रत्येक संकाय के परीक्षा परिणामों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है । अन्य संकायो की भांति बी.ए तीसरे समेस्टर की छात्राओं ने भी विश्विद्यालय में उच्च कोटि का प्रदर्शन किया। विस्तार से बताते हुए कॉलेज प्राचार्या आरती गर्ग ने कहा कि हाल ही में कुरुक्षेत्र विश्वविधालय द्वारा बी.ए द्वितीय वर्ष के तीसरे स्मेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें छात्रा प्रिया ने 372/400 अंको के साथ विश्वविद्यालय में पाँचवा स्थान, मीनू ने 367/400 अंको के साथ आठवाँ, छात्रा कोमल ने 315/345 अंको के साथ दसवाँ, मुस्कान व अंकिता ने 364/400 अंको के साथ 12वाँ स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम पूरे हरियाणा में चमकाया ।
छात्राओं के बेहतरीन परीक्षा परिणामों का एकमात्र कारण कॉलेज प्राध्यापक वर्ग
छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर ख़ुरानिया ने कहा कि छात्राओं के बेहतरीन परीक्षा परिणामों का एकमात्र कारण कॉलेज प्राध्यापकवर्ग व छात्राओं का अपने ख़ाली लेक्चर में लाइब्रेरी में बैठकर अपने विषय से सम्बंधित ज्ञानवर्धन करना है । हमारी बेटियाँ शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी कॉलेज का नाम गर्व से ऊँचा करती है । महिला महाविद्यालय समिति के उपप्रधान बालकिशन लाटका ने भी छात्राओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। अंत में सभी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कॉलेज के सांयक़ालीन सत्र की इन्चार्ज सुरभि शर्मा व कॉलेज स्टाफ से अल्का गोयल,सीमा सुनेजा, श्वेता,दीपा,मँजु,ललिशा,रेनु शर्मा व रीना उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत