मनोज वर्मा, कैथल:
इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा मुस्कान ने ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
सभी प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
कॉलेज प्राचार्या आरती गर्ग ने बताया कि गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन,करनाल द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा मुस्कान ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। साथ ही 400 रुपए नक़द पुरस्कार प्राप्त किया व सभी प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय की छात्राएं होनहार व लगनशील है। जोकि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी सफलता अर्जित करती हैं । सांयकालीन सत्र की प्राचार्या सुरभि शर्मा ने छात्रा की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर ये रहे उपस्थित
इस मौके पर रेनू खुरानिया,मोनिका गुगलानी, सीमा सुनेजा, श्वेता तंवर , रेनू बाला, छवि इत्यादि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें :कन्या के जन्म पर कुआं पूजन कर बेटियों के प्रति सोच में बदलाव का दिया संदेश
ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित
ये भी पढ़ें : गन्ने के भाव बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने दिया धरना