प्रवीण वालिया, करनाल :
पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज, करनाल श्री सत्येंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जिला पुलिस करनाल द्वारा शहर के मुख्य बाजार व भीड़ भाड़ वाले एरिया में पैदल गश्त की गई। इस पैदल गस्त में पुलिस अधीक्षक करनाल श्री गंगाराम पूनिया, उप पुलिस अधीक्षक शहर श्री बीरसिंह, थाना प्रबंधक शहर निरीक्षक कमलदीप सिंह, सदर बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई मुकेश कुमार व थाना-चौकी के पुलिस कर्मचारी शामिल रहे। इस दौरान जिला पुलिस द्वारा शहर के मुख्य मार्गों, गलियों, बाजारों व अन्य भीड़भाड़ वाले महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गश्त की गई।
पैदल गश्त के माध्यम से करनाल वासियों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
पुलिस महानिरीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इस पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य है पुलिस और आमजन के बीच दूरी कम करना है और असामाजिक व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में डर पैदा करना है। भविष्य में भी पैदल गस्त के माध्यम से पुलिस आमजन से वार्तालाप करके उनकी समस्या जानने का प्रयास करेगी और उनकी समस्या का प्रभावी निवारण भी करेगी। ताकि इस पैदल गस्त के माध्यम से लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हो सके। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को भविष्य में भी इस तरह की पैदल गश्त करने के सभी पुलिस अधीक्षकों द्वारा थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों को निर्देशित करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक करनाल ने करनाल वासियों को आश्वासन दिया कि करनाल पुलिस करनाल वासियों की सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।
यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक
यह भी पढ़ें : विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित