छोटे व्यापारियों से लेकर नौकरी-पेशा लोगों की पसंद बना एसआईपी (SIP) में निवेश
Business News Update (आज समाज), नई दिल्ली। आज हर नागरिक का यह सपना होता है कि भविष्य में उसके पास एक अच्छा व पर्याप्त बजट हो जिससे वह अपने जीवन को आनंदमय बना सके। इसके लिए हर व्यक्ति अपने-अपने हिसाब से निवेश करता है। वर्तमान में निवेश करने के बहुत सारे तरीके हैं। जैसे कोई सोने में निवेश करता है तो कोई शेयर बाजार में, कोई फिक्स डिपोजिट करता है तो कोई अन्य पारंपरिक तरीके से निवेश करता है। इनमें से कुछ ऐसे स्थान है जहां पर निवेश में खतरा है तो कुछ ऐसे हैं जहां पर निवेशकों को बहुत कम आय प्राप्त होती है। ऐसे में एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर निवेश करने से हमें अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
SIP के जरिये करें निवेश
बाजार के जानकारों का मानना है कि नौकरीपेशा लोगों के पास आमतौर पर एक साथ बड़ी रकम निवेश करने का विकल्प नहीं होता। वे छोटे अमाउंट से निवेश की शुरूआत करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए SIP के द्वारा निवेश करना एक शानदार कॉन्सेप्ट है। आप किसी म्यूचुअल फंड में सिप के जरिए अपने निवेश की शुरूआत कर सकते हैं। इसके लिए एकमुश्त राशि निवेश करने की जरूरत नहीं होती। इसमें रिस्क कम होता है और समय के साथ बेहतर रिटर्न मिल सकता है।
SIP से निवेश में नियमितता और अनुशासन
निवेश में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह आपको नियमित रूप से निवेश करने के लिए प्रेरित करता है और आपको अपने फाइनेंशियल गोल्स को प्राप्त करने में मदद करता है। जब आप हर महीने एक निश्चित राशि निवेश करते हैं, तो आपका कोष धीरे-धीरे बढ़ता है और लंबे समय में अच्छा रिटर्न मिलता है।
500 रुपए प्रतिमाह से कर सकते हैं शुरू
SIP के जरिए हर कोई निवेश कर सकता है। इसके लिए बहुत ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं होती। यदि आपके पास 500 या 1,000 की छोटी राशि है, तो भी आप अपनी निवेश यात्रा शुरू कर सकते हैं। यह सीमित संसाधनों वाले व्यक्तियों को भी अपनी संपत्ति व्यवस्थित रूप से बढ़ाने का मौका देता है। यदि आपने घर खरीदने, बच्चे की शिक्षा या रिटायरमेंट का लक्ष्य रखा है, तो रकढ एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आप अनुमानित रिटर्न रेट और समयसीमा के आधार पर आवश्यक निवेश की गणना कर सकते हैं। यह लोन लेने या बचत में देरी करने की तुलना में अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें : US New Tariff Policy : ट्रंप की टैरिफ नीति से भारत को हो सकता है फायदा