सर्दी-जुकाम से रहना है बचकर तो डाइट में करें ये चीजें शामिल, मिलेगें अनेक फायदे

0
597
If you want to avoid cold and cold, then include these things in your diet
If you want to avoid cold and cold, then include these things in your diet

आज समाज डिजिटल, अंबाला :
गलत खानपान और खराब जीवनशैली के चलते लोगों की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है। इसके कारण लोग जल्दी-जल्दी बीमार पड़ जाते हैं और तमाम ऍलोपैथी दवाओं का सहारा लेने लगते हैं। लेकिन आपको बता दें कि दवा के साइड इफेक्ट्स होते हैं, जिससे आपको नुकसान पहुंच सकता है। जरुरत है कि आप ऐसी चीजें लें जो आपको अंदर से मजबूत करे।

पहले के समय में लोग सिर्फ अच्छे खानपान और जीवनशैली के बूते पर ही लंबे समय तक बीमारियां से कोसों दूर बने रहते थे। उन्हें आसानी से किसी दवा की जरुरत नहीं पड़ती थी। लेकिन आज का समय एकदम उल्टा है। गलत खानपान और खराब जीवनशैली के चलते लोगों की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है। इसके कारण लोग जल्दी-जल्दी बीमार पड़ जाते हैं और तमाम ऍलोपैथी दवाओं का सहारा लेने लगते हैं। लेकिन आपको बता दें कि दवा के साइड इफेक्ट्स होते हैं, जिससे आपको नुकसान पहुंच सकता है। जरुरत है कि आप ऐसी चीजें लें जो आपको अंदर से मजबूत करे।

बादाम का सेवन

If you want to avoid cold and cold, then include these things in your diet
If you want to avoid cold and cold, then include these things in your diet

आप सर्दियों की डाइट में बादाम को शामिल कर सकते हैं। बादाम कैल्शियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड, मैग्रीशियम, आयरन, विटामिन के,ई, प्रोटीन, कॉपर और फाइबर से भरपूर होता है। इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करने के साथ आपके दिमाग को भी ताकत देता है।

खजूर का सेवन

If you want to avoid cold and cold, then include these things in your diet
If you want to avoid cold and cold, then include these things in your diet

खजूर आपके शरीर को गर्माहट देने के साथ काफी ऊर्जा देता है और थकान को दूर करता है। इसे खाने से एनीमिया की समस्या दूर होती है। सर्दी का असर शरीर पर जल्दी नहीं होता। पाचन तंत्र अच्छा रहता है और दिमाग को ताकत मिलती है।

हरी सब्जियों का सेवन

If you want to avoid cold and cold, then include these things in your diet
If you want to avoid cold and cold, then include these things in your diet

ठंड के मौसम में बाजार में हरी और फ्रेश सब्जियां आसानी से मिल जाती है। आप डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे मेथी, पालक, सरसों का साग, गाजर, चुकंदर आदि ले सकते हैं। इससे इम्युनिटी तो मजबूत होगा ही, स्किन पर भी शाइन आएगी।

अलसी का सेवन

If you want to avoid cold and cold, then include these things in your diet
If you want to avoid cold and cold, then include these things in your diet

सर्दियों में अलसी को अपनी डाइट में शामिल करें। अलसी के बीज गर्म होते हैं। ये बैड कोलेस्ट्रॉल को दूर करते हैं और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं। अलसी में मौजूद फैटी एसिड स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने में भी मददगार है। साथ ही बालों का झड़ने, एक्जिमा और रुसी को रोकने में भी मदद करता है।

ये भी पढ़ें :घर से बाहर जा रहे हैं, तो स्थानीय पुलिस को अवश्य करें सूचित: एस.एस. भोरिया

ये भी पढ़ें :कुंडली बॉर्डर पर शहीदी देने वाले संत बाबा राम सिंह जी की दूसरी बरसी पर पहुंचे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी

ये भी पढ़ें :सर्दी-जुकाम-बुखार में फायदेमंद है ये देसी काढ़ा

Connect With Us: Twitter Facebook