नईदिल्ली। सुब्रमण्यम स्वामी अपने तीखे और असरदार बयानों के लिए जाने जाते हैं। उनकी यही तीखी टिप्पणी अपनी ही पार्टी के खिलाफ आई है। उन्होंने ट्वीट किया और अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘गोवा और कश्मीर को देखने के बाद, मुझे लगता है कि अगर हम एक ही पार्टी के रूप में भाजपा के साथ रह गए तो देश का लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा।’इसके बाद उन्होंने इससे छुटकारा पाने का उपाय भी बताया। बतौर स्वामी इसका उपाय है कि विपक्ष इटालियंस और उनकी संतान को पार्टी से हटने के लिए कहे। ममता इसके बाद एकजुट कांग्रेस की अध्यक्ष बनें। एनसीपी को भी कांग्रेस में विलय करना चाहिए।’सुब्रमण्यम स्वामी का यह बयान ऐसे समय आया है जब कर्नाटक और गोवा में राजनीति चरम पर है। कर्नाटक में विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार पर अल्पमत में आने का संकट मडरा रहा है वहीं गोवा में कांग्रेस के 10 विधायकों ने पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।