Car Knowledge: पूरी रात कार में AC चलाकर सो जाएं तो कितना तेल पी जाएगी गाड़ी?

0
228
Car Knowledge: पूरी रात कार में AC चलाकर सो जाएं तो कितना तेल पी जाएगी गाड़ी?
Car Knowledge: पूरी रात कार में AC चलाकर सो जाएं तो कितना तेल पी जाएगी गाड़ी?

Car Knowledge,नई दिल्ली:कई लोग जमकर कार चलाते हैं लेकिन एसी का यूज संभलकर करते हैं. अगर जरूरत न हो तो एसी को बंद रखने में ही समझदारी है, लेकिन यदि गर्मी अधिक है तो एसी बंद रखकर आप खुदको ही कष्ट देंगे. कभी आपने सोचा है कि यदि आपको कार में सोना हो, तो रात भर एसी चलाने से कितना तेल जल जाएगा? अगर आपके दिमाग में ये ख्याल कभी नहीं आया तो चलिए आज आपको इसी के बारे में बताते हैं.

बारिश का मौसम है और ऐसे में लाइट आते-जाते रहती है. कई इलाकों में लाइट रात के समय में कट जाती है. ऐसे में आप कार के अंदर AC चलाकर सो सकते हैं. कैंपिंग करने वाले लोग भी कार के अंदर AC चलाकर सोते हैं. एक कॉम्पैक्ट एसयूवी रातभर में कितना तेल फूंक देगी, आइये जानते हैं.

6 घंटे AC में इतना जलेगा तेल

इसको लेकर यूट्यूब पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि 6 घंटे कार का AC चलाने पर कितना तेल जलेगा. वीडियो के मुताबिक, ओनर के पास किआ सेल्टोस एसयूवी है. ओनर ने कार में सोने के लिए अंदर गद्दे लगा दिए. उसने रात 11 बजे AC ऑन किया और दूसरे दिन सुबह 5 बजे बंद किया. यानी AC लगातार 6 घंटे तक चला.

बता दें कि ओनर ने रात में गाड़ी की टंकी फुल करवाई थी. कितना तेल जला यह जानने के लिए उसने सुबह टंकी दोबारा फुल कराई. कार की टंकी में 3.02 लीटर तेल आया जिसकी कीमत 265 रुपये थी. यानी अगर आप कार में रात भर AC चलाने की सोच रहे हैं तो खर्च 250-300 रुपये आएगा. कार कितना तेल खाएगी यह उसके इंजन की क्षमता पर भी निर्भर करता है.