Education Loan : एजुकेशन में है पैसों की जरुरत तो ऐसे मिलेगा एजुकेशन लोन, लोन से जुड़ी महत्वपुर जानकारी ले

0
160
Kisan karj mafi Yojana
Kisan karj mafi Yojana

Education Loan, नई दिल्ली: जुलाई का महीना चल रहा है, जिससे स्कूल कॉलेजों में एडमिशन का सीजन शुरू हो चुका है। हालांकि इस बढ़ती महंगाई में अपने बच्चों की पढाई और लिखाई के लिए पैसा जुटाना काफी मुश्किल हो गया है, जिससे आप को सरकार के और से पैसे की मदद मिलती है, तो वही एक और ऑप्सन होता है पैसे को जुटाने के लिए जिसके बारे में बात कर रहे है।

दरअसल आप को यहां पर एजुकेशन लोन से जुड़ी महत्वपुर जानकारी ले कर आये हैं, इसके जरिये आप बिना किसी समस्या के आसानी से एजुकेशन लोन से जुड़ी जानकारी में आवेदन का तरीका, EMI और योग्यता आदि जान सकते हैंI कॉलेजों की बढती फीस से हर कोई अच्छे कॉलेजों में एडमिशन लेने में सक्षम नहीं है, जिससे छात्रों और उनके पेरेंट्स की सुविधा बैंक लोन देने का काम करते है।

Education Loan के लिए पात्रता

  • आप को बता दें कि माता-पिता को इस बात को समझना होगा कि अगर छात्र के लिए एजुकेशनल लोन आवेदन करते हैं, जिससे पहले के दस्तावेज की तैयार कर लें और की पात्रता दिशानिर्देशों को समझ कर ही आगे बढें।
  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • यदि लोन आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम है, तो उसके माता-पिता को उनकी ओर से ऋण के लिए आवेदन करना होगा।
  • आवेदक छात्र के पास मजबूत शैक्षणिक रिकॉर्ड होना चाहिए।
  • किसी प्रतिष्ठित विदेशी कॉलेज, विश्वविद्यालय या संस्थान में प्रवेश प्राप्त होना
    छात्र का चुना हुआ पाठ्यक्रम तकनीकी या पेशेवर होना चाहिए। जो छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करते हैं।
  • स्नातक या स्नातकोत्तर योग्यता अभ्यर्थी का लक्ष्य होना चाहिए।
  • छात्र के अच्छे नंबर होने चाहिए।

एजुकेशन लोन के लिए ये है जरुरी दस्तावेज

  • एजुकेशन लोन के लिए सभी बैंकों के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स अलग-अलग हो सकते है ,कुछ ऐसे डाक्यूमेंट्स के बारे में बता रहे हैं को कई जगह मांगे जाते है
  • पहचान का प्रमाण : पैन/पासपोर्ट/ड्राइवर लाइसेंस/मतदाता पहचान पत्र
  • निवास/पते का प्रमाण : टेलीफोन बिल/बिजली बिल/पानी बिल/पाइप्ड गैस बिल या पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड
  • आय प्रमाण
  • वैध भारतीय पासपोर्ट
  • शैक्षणिक रिकॉर्ड: 10वीं का परिणाम और 12वीं का परिणाम
  • स्नातक परिणाम: सेमेस्टर-वार (यदि लागू हो)
  • प्रवेश परीक्षा परिणाम मेंजीमैट, जीआरई, टीओईएफएल, आईईएलटीएस स्कोर।
  • प्रवेश का प्रमाण में संस्थान से प्रस्ताव पत्र या प्रवेश पत्र। विदेश में पढ़ाई के मामले में सशर्त प्रवेश पत्र ।
  • पढाई की लागत का विवरण/व्यय की जानकारी
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

पिछले 1 वर्ष का ऋण खाता विवरण एजुकेशन लोन की ब्याज दरें और प्रोसेसिंग के शुल्क का खर्च छात्र को ही वहन करना होता है, जिससे यहां पर लोन के लिए ब्याज दरें कोर्स के प्रकार, यूनिवर्सिटी और एकेडेमिक ट्रैक रिकॉर्ड पर निर्भर करती हैं। ध्यान देने वाली बात यह हैं कि किसी भी बैंक में एजुकेशन लोन के लिए पहले से जानकारी कर लें।