Fastag New Rules : कर दी ये गलती तो फास्‍टैग होते हुए भी टोल पर देना होगा दोगुना पैसा

0
188
Fastag New Rules : कर दी ये गलती तो फास्‍टैग होते हुए भी टोल पर देना होगा दोगुना पैसा
Fastag New Rules : कर दी ये गलती तो फास्‍टैग होते हुए भी टोल पर देना होगा दोगुना पैसा

Fastag New Rules ,फरीदाबाद: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा के फरीदाबाद बार्डर पर स्थित बदरपुर टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए एक बेहद ही जरूरी खबर सामने आई है. यहां अब ऐसे वाहन चालकों से दोगुना टोल टैक्स वसूल किया जाएगा, जो हाथ से Fastag दिखाते हैं. ऐसे वाहन चालकों को बहुत ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है.

विंड स्क्रीन पर लगाना होगा FasTag

दरअसल, फास्टैग को कार के आगे वाले शीशे पर लगाने का नियम है लेकिन कुछ वाहन चालक FasTag स्टीकर को वहां लगाने की बजाय हाथ से दिखाकर टोल टैक्स कटवाते हैं. इससे टोल प्लाजा पर अधिक समय लगता है और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

फिलहाल, टोल प्लाजा प्रबंधन ऐसे वाहन चालकों को जागरूक करने का काम कर रहा है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की सहयोगी कंपनी राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी की ओर से तीन दिन पहले एक आदेश जारी किया गया था कि FasTag को वाहन की विंड स्क्रीन पर लगाना होगा. ऐसा न करने वाले वाहन चालकों से दोगुना टोल टैक्स वसूल किया जाएगा.

नोटिस चस्पा दिया गया

बदरपुर टोल प्लाजा पर इस आदेश की जानकारी देने के लिए नोटिस चस्पा दिया गया था. ऐसे में 22 जुलाई यानि आज से ऐसे वाहन चालकों से दोगुना टोल टैक्स वसूल किया जाएगा, जो आए दिन हाथ में FasTag लेकर टोल टैक्स का भुगतान करते हैं. उनकी वजह से अन्य वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ती है क्योंकि इस प्रकिया में ज्यादा समय लगता है.