Traffic Challan: यह गलती करने पर कैमरे से कट जाएगा ट्रैफिक चालान

0
73
यह गलती करने पर कैमरे से कट जाएगा ट्रैफिक चालान
यह गलती करने पर कैमरे से कट जाएगा ट्रैफिक चालान

नई दिल्ली, Traffic Challan: देश में पिछले कुछ सालों में मोटर वाहन नियमों में काफी सख्ती की गई है। हालांकि, इसके बाद भी हर साल सैकड़ों सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क पर वाहन चलाते समय जब भी चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तो ट्रैफिक चालान काटा जाता है। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि देश की कई सड़कों पर कैमरों के जरिए ट्रैफिक चालान काटा जाता है। अगर वाहन चालक सीमित गति से ज्यादा रफ्तार से वाहन चलाता है या फिर कोई अन्य नियम जैसे गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट नहीं पहनना तो कैमरा उस वाहन चालक का चालान काट देता है। मगर एक गलती की वजह से कैमरा नियम का उल्लंघन न करने पर भी चालान काट देता है। आगे जानिए क्या है पूरी खबर।

कैमरा काट देगा ट्रैफिक चालान

अगर गाड़ी चलाने वाले ने काले रंग की शर्ट या टी-शर्ट पहनी है तो उसका चालान कट सकता है। दरअसल, सड़कों पर लगा कैमरा काले रंग की शर्ट या टी-शर्ट की सही ढंग से पहचान नहीं कर पाता है। कैमरा इस बात की पुष्टि नहीं कर पाता है कि वाहन चालक ने सीट बेल्ट पहनी है या नहीं। सड़क पर खड़े ट्रैफिक पुलिस वालों को समझ में आ जाता है कि वाहन चालक ने काले रंग शर्ट या टी-शर्ट पहनी है और सीट बेल्ट भी लगा रखी है। मगर सड़क पर वाहनों की गति मापने वाले कैमरे इसकी सही पहचान नहीं कर पाते हैं। इस वजह से वाहन चालक का सीट बेल्ट न पहनने के लिए चालान कट जाता है।

इस बात का रखें ध्यान

मोटर वाहन नियम के अनुसार, अगर वाहन चालक ने गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट नहीं पहनी है तो वाहन चालक का एक हजार रुपये का चालान कटता है। वहीं, वाहन चालक द्वारा दोबारा ऐसा करने पर फिर से एक हजार रुपये का जुमार्ना लगाया जाता है। इस तरह की किसी भी दिक्कत से बचने के लिए वाहन चालकों को काले रंग शर्ट या टी-शर्ट पहनने से बचना है। इस बात को उन सड़कों पर ज्यादा ध्यान रखना है, जहां पर कैमरे के जरिए ट्रैफिक चालान काटा जाता है।